IND vs SA 1st Test: 'वर्कलोड जैसी बातें बकवास होती हैं', Team India की शर्मनाक हार के बाद गावस्कर ने क्यों दिया ये बयान
IND vs SA 1st Test: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया.
IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा की सेना को प्रोटियाज ने पारी और 32 रनों से सेंचुरियन में हरा दिया. इस हार के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया की इस बड़ी हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर तैयारियों को लेकर नाराज दिखे. इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई पर निशाना साधा है.
वर्कलोड जैसी बातें बकवास- सुनील गावस्कर
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि जब भी भारतीय टीम टीम दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर दौरा कर रही हो तो अभ्यास मैच खेलना जरूरी हो. उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट जैसी बातों को बकवास करार दिया है.
क्या बोले गावस्कर?
सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि 'अगर भारत को अपने घर के बाहर यानी विदेशों में मुकाबले और सीरीज जीतनी हैं तो युवा खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले ज्यादा प्रैक्टिस मैच खिलाएं, वर्कलोड मैनजेमेंट जैसी बकवास बातें होती हैं. आप सीनियर खिलाड़ी को दो दिन पहले आने की छूट दे सकते हैं, लेकिन इंडिया ए के मैचों को सीरीज से काफी पहले कराएं और वहां जो अच्छा प्रदर्शन करे उसे सीरीज के लिए चुने.'
पहले टेस्ट का हाल
अगर सेंचुरियन टेस्ट की बात करें तो अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे, जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और 163 रनों की लीड ली. दूसरी पारी में तीसरे दिन ही टीम इंडिया 131 रन बना सकी. इस तरह वह पारी और 32 रनों से मैच हार गई. साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो डीन एल्गर रहे, जिन्होंने 185 रनों की बढ़िया पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.