IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में भारत की करारी हार, 124 रन चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया है. इसी के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

BCCI
Praveen Kumar Mishra

कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है.

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य दिया था और टीम इंडिया इसे हासिल नहीं कर सकी. इसी के साथ अब भारत इस सीरीज को भी नहीं जीत सकता है और वे आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी कर सकते हैं.

भारत को 30 रनों से मिली हार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 93 रन ही बना सकी और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में भारत को 124 रनों का लक्ष्य दिया था और टीम इंडिया इसे हासिल नहीं कर सकी. भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे अधिक 92 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. तो वहीं अक्षर पटेल ने भी 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 14 ओवरों में 21 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा केशव महाराज और मार्को जैंसन ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा ऐडन मार्क्रम को भी एक सफलता मिली.

मैच का हाल

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई थी. तो वहीं टीम इंडिया भी पहली पारी में 189 रन बना सकी और भारत ने 30 रनों की बढ़त हासिल की. इस पारी में भी साइमन हार्मर ने 4 विकेट अपने नाम किया था.

इसके अलावा दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 153 रन बनाए, जिसमें कप्तान टेम्बा बवुमा ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी और 93 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा.