Year Ender 2025

IND vs PAK U19 Final: कौन है पाकिस्तान के बैटर समीर मिन्हास, जिन्होंने फाइनल में शतक जड़कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर- 19 एशिया कप का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की. पाक के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने फाइनल मुकाबले में करिश्माई शतक जड़ा.

@MAsif1465 X aacount
Meenu Singh

भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर- 19 एशिया कप का फाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम  ने भारत के गेंदबाजों की खूब कुटाई की पाक के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल में डाल दिया. 

पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मिन्हास ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर रन बरसाए. मिन्हास ने सिर्फ 71 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.  

71 गेंदों में जड़ा मिन्हास ने शतक 

बता दें पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपनी करिश्माई पारी का सबको मुरीद बना लिया है. दरअसल समीर ने महज 71 गेदों में शानदार शतक लगाया. समीर ने उन्होंने 113 गेंदों में 172 रन बनाए, जिसमें 17 गगनचुंबी चौके और 9 छक्के जड़े. 

समीर मिन्हास ने बनाए बड़े रिकॉर्ड

इस शानदार शतक के साथ समीर मिन्हास ने इतिहास भी रच दिया. दरअसल वह अंडर-19 एशिया कप के एक ही टूर्नामेंट में 450 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. 

उनका औसत भी 150 से ऊपर रहा. इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए, उन्होंने 2012 में सामी असलम के बनाए गए 461 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.