IND vs PAK U19 Final: आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे की पाकिस्तानी गेंदबाज से लड़ाई, वीडियो में देखें पूरा 'युद्ध'
दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में U-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच क्रिकेट के सबसे बड़े चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है.इ सी दौरान आउट होने के बाद इंडिया U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे की विपक्षी खिलाड़ियों से कहा-सुनी हो गई. आयुष की मैदान से बाहर जाते समय पाक के खिलाड़ियों से बहस हो गई.
दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में U-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मैच क्रिकेट के सबसे बड़े चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. आज का दिन भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा.
भारत ने महज 91 रन में ही 6 विकेट गंवा दिए हैं. इसी दौरान आउट होने के बाद इंडिया U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे की विपक्षी खिलाड़ियों से कहा-सुनी हो गई. आयुष की मैदान से बाहर जाते समय पाक के खिलाड़ियों से बहस हो गई.
आयुष म्हात्रे की पाक खिलाड़ियों से हुई बहस
बता दें इंडिया U-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने भारत की पारी के दौरान तीसरे ओवर में अली रज़ा की गेंद पर मिड-ऑफ पर आउट हो गए और सिर्फ़ सात गेंदों में दो रन ही बना पाए. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों से गरमागरम बहस करते देखा गया.
पूरे टूर्नामेंट फ्लॉप रहे आयुष म्हात्रे
आयुष म्हात्रे वैसे तो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में आयुष का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले. लेकिन इनमें उनके बल्ले से केवल 65 रन ही बनाए थे जोकि फैंस और टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहा.
पाकिस्तान का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान मुकाबले में आज पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट दिया. भारत अपनी पारी की शुरुआत में ही लड़खड़ाती नजर आई. भारत का स्कोर आर्टिकल लिखे जाने तक 14 ओवर में अपने 6 विकेट गंवाकर महज 91 रन ही बनाए हैं.
और पढ़ें
- ईशान किशन के सिलेक्शन पर भावुक हुई मां, रिएक्शन का वीडियो देखकर आपकी आंखों से निकल जाएंगे आंसू
- IND vs PAK U19 Final: कौन है पाकिस्तान के बैटर समीर मिन्हास, जिन्होंने फाइनल में शतक जड़कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
- IND vs PAK U19 Final: हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को दिया आक्रामक सेंड-ऑफ, वीडियों में देखे कैसे गर्माया माहौल