Ind Vs Pak: भारतीय फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी! पाकिस्तान के सामने पस्त हुई हिटमैन की आर्मी
Ind Vs Pak: टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजों की एक न चली.
Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी हिटमैन आर्मी ने भारतीय फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 119 रन ही बना सकी है. टीम इंडिया 19 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारतीय खिलाड़ी 20 ओवर भी नहीं खेल पाए. पाकिस्तान को जीत के लिए 120 रनों की दरकार है.
पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए. कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत को कई जीवनदान मिले, इसके बावजूद वो 31 गेंदों पर 42 रन ही बना सके.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम को संभाला. उन्हें कई जीवनदान मिले. 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए ऋषभ पंत के बाद अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन वो भी 18 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
सूर्यकुमार यादव 8 गेंद पर 7 रन, शिवम दुबे 9 गेंद पर 3, हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 7 रन, रविंद्र जडेजा शून्य पर, जसप्रीत बुमराह भी 0 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप ने 13 गेंदों पर 9 रन तो मोहम्मद सिराज ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए.
नसीम शाह और हारिस ने झटके 3-3 विकेट
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद आमिर ने 2 तो और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट चटकाए.