menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs PAK: कोहली और राहुल की धुआंधार पारी पर शुभमन गिल ने कही बड़ी बात, पाकिस्तानी गेंदबाजों की कोशिश नहीं आई काम

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सुपर-4 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है. पारी के बाद भारतीय स्टार शुभमन ने अपनी बात रखी है.

auth-image
Suraj Tiwari
IND vs PAK: कोहली और राहुल की धुआंधार पारी पर शुभमन गिल ने कही बड़ी बात, पाकिस्तानी गेंदबाजों की कोशिश नहीं आई काम

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सुपर-4 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 233 रनों की नाबाद साझेदारी की. साथ ही दोनों ने शानदार शतक भी लगाया है. पारी के बाद भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बात रखी है.

राहुल और कोहली का शतक यादगार

शुभमन ने कहा कि पूरी भारतीय टीम के लिए यह पल बहुत खास है कि राहुल चोट से वापसी के बाद अपना पहला मैच खेल रहे है और इन परिस्थितियों में शतक बनाना बहुत ही शानदार था. राहुल के साथ ही विराट भाई ने भी अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही विराट भाई के 13000 रन वनडे में पूरे हो गए जो हम सभी के लिए उनकी महान प्रेरणा को दर्शाता है.

शाहीन अफरीदी लगातार कर रहा था अटैक

शुरुआती दौर में गेंद थोड़ी खराब हो रही थी. हालांकि पाकिस्तान ने नई गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम उन्हें लें और खराब गेंदों अच्छे से खेलकर पाकिस्तान पर दबाव वापस डालें. मुझे लगता है कि शाहीन अफरीदी विकेटों पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहा था और मैं इरादा दिखाना चाहता था, कल मेरे लिए यह काम किया. इसमें थोड़ी सीम मूवमेंट है. जिसके तहत एक बार जब गेंद पुरानी हो जाती है तो हमें इसे धीमी गति के साथ मिलाना पड़ता है, जब वे अपनी लंबाई और गति को मिला रहे थे तो मुझे यह मुश्किल लगा.

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2023, IND vs PAK: 'वापसी हो तो ऐसी', KL Rahul ने ठोकी वनडे करियर की छठवीं सेंचुरी, हैरान रह गए पाकिस्तानी गेंदबाज, देखें