WPL 2026 Budget 2026

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद कोहली का इमोशनल खुलासा, मां को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली को उनकी 93 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद कोहली को मां की याद आ गई और उन्होंने इमोशनल बयान दिया.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपने खेल के साथ-साथ अपने जज्बातों से भी फैंस का दिल जीत लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, तो कोहली भावुक हो गए और अपनी मां को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही.

वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी ने भारत की जीत की नींव रखी. हालांकि, वह अंत तक क्रीज पर नहीं रह सके लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पर भावुक हुए कोहली

मैच के बाद जब विराट कोहली को उनके करियर का 45वां वनडे प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया, तो उन्होंने एक खास बात साझा की. कोहली ने कहा कि उन्हें खुद याद नहीं रहता कि उन्होंने कितने अवॉर्ड जीते हैं क्योंकि वह हर अवॉर्ड अपनी मां के पास गुरुग्राम भेज देते हैं.

उन्होंने कहा, 'मैं सारे अवॉर्ड अपनी मां के पास भेज देता हूं. उन्हें इन्हें संभाल कर रखना अच्छा लगता है. जब मैं अपने पूरे सफर को देखता हूं, तो लगता है कि यह किसी सपने से कम नहीं है.'

संघर्ष, मेहनत और कृतज्ञता की कहानी

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट सफर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अपनी काबिलियत पर भरोसा रखा और इसके लिए कड़ी मेहनत की. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें जिंदगी में बहुत कुछ मिला है और उनके दिल में गहरी कृतज्ञता है.

रिकॉर्ड्स की झड़ी, इतिहास में दर्ज नाम

इस मैच में कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 28,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके साथ ही उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का स्थान हासिल किया. उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं.

अवॉर्ड्स की लंबी सूची में एक और नाम

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली अब तक 45 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं. वहीं, तीनों फॉर्मेट मिलाकर यह संख्या 71 हो चुकी है. वह अब सचिन तेंदुलकर के 76 अवॉर्ड्स के रिकॉर्ड के काफी करीब पहुंच चुके हैं.