menu-icon
India Daily

IND vs NZ: ऋषभ पंत वनडे सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऋषभ पंत चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. पंत की जगह अब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.

mishra
IND vs NZ: ऋषभ पंत वनडे सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
Courtesy: X

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज यानी 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाना है. हालांकि, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

पंत के बाहर होने के बाद अब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. पंत की जगह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल कर लिया गया है.

ऋषभ पंत को लगी थी चोट

पंत को मुकाबले से एक दिन पहले यानी शनिवार को नेट्स में अभ्यास करते समय चोट का सामना करना पड़ा था. उन्हें थ्रोडाउन की एक गेंद खेलते समय कमर के ऊपर लगी थी और उसके बाद वे दर्द में दिखाई दिए थे. पंत ने नेट सेशन छोड़ दिया था और उनके बाहर होने की खबरें सामने लगी थीं.

BCCI ने पंत के बाहर होने की पुष्टि की

बीसीसीआई ने पंत के बाहर होने की पुष्टि कर दी है. अब पंत इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी करेगी. उन्हें बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में भेजा सकता है, जहां वे रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे.

ध्रुव जुरेल को मिला मौका

पंत के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. पंत की जगह तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है. जुरेल घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा था. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है.

विजय हजारे ट्रॉफी में ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ध्रुव जुरेल का शानदार प्रदर्शन किया है. जुरेल ने इस टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें 93 की असाधारण औसत और 122.91 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. जुरेल इस सीजन विजय हजारे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं.

Topics