राजकोट के मैदान पर किस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में बनाए हैं सबसे अधिक रन?


Praveen Kumar Mishra
13 Jan 2026

दूसरा वनडे मैच

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला जाना है.

भारत की जीत

    वडोदरा में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

बल्लेबाजों की लिस्ट

    अब दूसरा मैच राजकोट में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाए हैं.

1. विराट कोहली

    भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है. कोहली ने इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.50 की औसत के साथ 226 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं.

2. रोहित शर्मा

    टीम इंडिया के स्टार बैटर रोहित शर्मा ने राजकोट में अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 62.66 की औसत के साथ 188 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 2 अर्धशतक लगाया है.

3. शिखर धवन

    भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का नाम लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है. धवन ने 2 मैच खेले और 109 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.

4. केएल राहुल

    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 2 वनडे मैचों में 53 की औसत से 106 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है और लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं.

5. एमएस धोनी

    भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम सूची में पांचवें स्थान पर है. धोनी ने 2 मैचों में 39.50 की औसत के साथ 79 रन बनाए हैं.

More Stories