न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, राहुल-रोहित की इस लिस्ट में हुए शामिल
अभिषेक शर्मा भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट हुए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा और संजू सैमसन के नाम दर्ज है.
विशाखापत्तनम: भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला गया चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा. 28 जनवरी को खेले गए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर झटका लग गया. अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया.
इससे पहले रायपुर में हुए दूसरे टी20 मैच में भी अभिषेक शर्मा जीरो पर बनाकर आउट हुए थे. उस मैच में भी वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इसी के साथ उन्होंने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अभिषेक भारत के पहले ऐसे ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जो एक ही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दो बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं.
दूसरी बार शून्य पर हुए आउट
अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्मेट में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं. यह उनके करियर का दूसरा गोल्डन डक है. इस सूची में वह अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवि बिश्नोई और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों की बराबरी पर आ गए हैं.
अभिषेक ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज भी बन गए हैं, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट हुए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा और संजू सैमसन के नाम दर्ज है.
हालांकि, दो मैचों में खाता नहीं खोल पाने के बावजूद अभिषेक शर्मा ने चार पारियों में 50 से ज्यादा की औसत से कुल 152 रन बनाए हैं. इस समय वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
और पढ़ें
- IND vs NZ: शिवम दुबे की चमत्कारी पारी भी भारत को नहीं दिला पाई जीत, कीवी टीम ने चौथा टी-20 किया अपने नाम
- IND vs NZ: विशाखापत्तनम में शिवम दुबे के बल्ले से आया सैलाब, एक ओवर में 29 रन जड़कर रचा इतिहास
- India vs New Zealand 4th T20I Live Score Updates: विशाखापत्तनम में भारत की करारी हार, न्यूजीलैंड ने 50 रनों से हराया