menu-icon
India Daily

IND vs ENG: साई सुदर्शन की जगह लेंगे वाशिंगटन सुंदर, करुण नायर का बैटिंग स्पॉट चेंज?

हेडिंग्ले में साई ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शून्य पर की थी, लेग साइड की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में गेंद गई थी. दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों पर 30 रन बनाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Washington Sundar
Courtesy: Social Media

भारत अपने नए नंबर 3 साई सुदर्शन की जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर सकता है जो कि अंतिम क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद है. भारत जिन दो अन्य बदलावों पर विचार कर सकता है वे हैं शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश रेड्डी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप.

वॉशिंगटन और रेड्डी के शामिल होने का मतलब है कि भारत तीन ऑलराउंडरों के साथ मैदान पर उतरेगा. टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा तीसरे हैं. ऑलराउंडर की अदला-बदली के लिए यह विशेषज्ञ कुछ ही हफ्तों में भारतीय शीर्ष क्रम को हिला देता है. साई के बाहर होने के कारण, पिछले टेस्ट के नंबर 6 करुण नायर नंबर 3 पर आ गए हैं और जडेजा रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चले गए हैं.

साई के कंधे में चोट

हेडिंग्ले में साई ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शून्य पर की थी, लेग साइड की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों में गेंद गई थी. दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों पर 30 रन बनाए. हालांकि साई के कंधे में चोट लगने की खबरें थीं जो आउटफील्ड से उनके कमजोर थ्रो से स्पष्ट थी, लेकिन उन्होंने पिछले दो दिनों से नेट पर खूब पसीना बहाया. उन्होंने फील्डिंग ड्रिल की कैच लेते समय स्लिप कॉर्डन के साथ खड़े रहे और लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की.

साई को बाहर रखने का फैसला उनके प्रदर्शन पर कोई फैसला नहीं है. यह टीम के संतुलन से जुड़ा है. हालांकि यह बदलाव भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बाधित करता है. बुमराह की जगह आकाश दीप ने निश्चित रूप से भारत की तेज गेंदबाजी को कमजोर किया है और वाशिंगटन की जगह साई को बाहर बैठाने से बल्लेबाजी इकाई में म्यूजिकल चेयर का दौर शुरू हो गया है.