menu-icon
India Daily

IND vs ENG: सिराज-जायसवाल के दम पर भारत निकला आगे, राजकोट में बनाई 322 रनों की बढ़त

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत ने 322 रनों को बढ़त बनाई है. जबकि टीम के 8 विकेट शेष हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ind vs eng

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आई. दिन के मैच खत्म होने तक भारतीय टीम दूसरे पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं. जबकि पहली पारी की आधार पर भारत को मिली 126 रनों की बढ़त के आधार पर 322 रनों की लीड बना ली है.

पहला सेसन बना इंग्लैंड के लिए काल

मैच के तीसरे दिन की शुरुआत के समय जहां मेहमान इंग्लिश टीम पकड़ बनाए हुए थी, लेकिन पहले सेसन में ही मोहम्मद सिराज की धाकड़ गेंदबाजी की वजह से मेहमान टीम की कमर टूट सी गई और 92 रन के अंदर ही इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह देखनी पड़ी. टीम के लिए जहां बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रनों की पारी खेलते हुए पूरी टीम 319 रन पर ही ऑल आउट हो गई.

यशस्वी और शुभमन ने खेली शानदार पारी

पहली पारी में 126 रनों की मिली बढ़त के बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 322 रनों की लीड बनाई. पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ने वाले कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में 19 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने. वहीं दूसरे छोर पर डटे ओपनर यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. हालांकि यशस्वी 104 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो कर पवेलियन चले गए. अभी मैदान पर शुभमन गिल 65 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रिज पर मैजूद हैं.