menu-icon
India Daily

आकाशदीप ने पहले ओवर में लुटाए 12, दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को हिलाया

आकाशदीप को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. माना जा रहा था कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है, लेकिन आकाशदीप ने इन आशंकाओं को गलत साबित किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
IND vs ENG Ben Duckett and Ollie Pope were dismissed, Akashdeep missed a hat-trick

बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपने दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी को हिला दिया. इंग्लैंड ने मात्र 13 रनों पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए.

आकाशदीप की धारदार गेंदबाजी

आकाशदीप को इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. माना जा रहा था कि बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी कमजोर पड़ सकती है, लेकिन आकाशदीप ने इन आशंकाओं को गलत साबित किया. कप्तान गिल ने उन्हें पहला ओवर सौंपा, जिसमें उन्होंने 12 रन दे दिए. हालांकि, तीसरे ओवर में उन्होंने शानदार वापसी की. ओवर की चौथी गेंद पर ही उन्होंने बेन डकेट को कप्तान शुभमन गिल के हाथों आउट करवा दिया. डकेट 5 गेंदों में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.

बैक टू बैक दो विकेट, लेकिन हैट्रिक से चूके

हैट्रिक से चूके डकेट के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप भी आकाशदीप का शिकार बने. ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने पोप को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद जो रूट क्रीज पर आए और आकाशदीप के पास हैट्रिक का सुनहरा मौका था, लेकिन रूट ने उनकी गेंद को रोक लिया. 

भारत के लिए जीत की संभावनाएं मजबूत

आकाशदीप ने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले डकेट और पोप को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया. भारत की जीत की उम्मीदआकाशदीप की इस शानदार गेंदबाजी ने भारतीय खेमे में उत्साह भर दिया. उनकी आक्रामकता और सटीकता ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए, जिससे भारत की जीत की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं.