100 test for India: ये हैं भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13 दिग्गज, अश्विन बनेंगे 14वें इंडियन
100 test for India: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच होना है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही आर अश्विन इतिहास रच देंगे.

100 test for India: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 मार्च से धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है. टीम इंडिया ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. आखिरी मुकाबला स्टार स्पिनर आर अश्विन के लिए खास होने वाला है, यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा. जिसे वो यादगार बनाना चाहेंगे.
धर्मशाला में आर अश्विन 100 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 14वें और कुल मिलाकर 77वें क्रिकेटर बन जाएंगे. अश्विन से पहले यह उपलब्धि 13 भारतीय खिलाड़ी हासिल कर चुके हैं. खास बात ये भी है कि 37 साल, 172 दिन की उम्र में अश्विन अपनी 100वीं टेस्ट कैप पाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय होंगे. ओवरआल वो छठवें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनेंगे.
टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट खेल चुके भारतीय प्लेयर
- सुनील गावस्कर (125)
- दिलीप वेंगसरकर (116)
- कपिल देव (131)
- सचिन तेंदुलकर (200)
- अनिल कुंबले (132)
- राहुल द्रविड़ (164)
- सौरव गांगुली (113)
- वीवीएस लक्ष्मण (134)
- हरभजन सिंह (103)
- वीरेंद्र सहवाग (104)
- ईशांत शर्मा (105)
- विराट कोहली (113)
- चेतेश्वर पुजारा (103)