menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test: 9.30 पर डाली जाएगी पहली बॉल, बुमराह की वापसी, देखें पॉसिबल प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला टेस्ट आज से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया के लिए देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं. जानिए सबकुछ...

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से धर्मशाला में शुरू हो रहा है. टीम इंडिया पहले ही 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. धर्मशाला में वो जीत हासिल कर WTC प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. सुबह 9 बजे टॉस होगा, जबकि पहली गेंद 9 बजकर 30 मिनट पर डाली जाएगी. 

इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है, क्योंकि धर्मशाला में गुरुवार को मौसम को लेकर अच्छी खबर नहीं हैं.  यहां बारिश की 82% आशंका है. 

टीम इंडिया के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें खराब फॉर्म से जूझ रहे रजत पाटीदार की जगह मौका मिल सकता है. वहीं इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है. उन्हें चौथे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था. 

कौन सी टीम का पलड़ा भारी है

भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड की बात करें तो अब तक 135 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 34 और इंग्लैंड ने 51 जीते हैं. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 68 टेस्ट मैच खेले, जिनमें भारत को 25 में जीत मिली, 15 हारे और 28 ड्रा रहे. 

कैसी है धर्मशाला की पिच रिपोर्ट? 

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पांचवा टेस्ट होने वाला है. यहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. 20 इंटरनेशनल मैचों में यहां 61.69 फीसदी विकेट तेज गेंदबाजों के ही हैं. स्पिनर्स ने 248 में से 95 विकेट ही लिए हैं. इस मैदान पर केवल एक टेस्ट हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में जीत दर्ज की थी. 

सीरीज में 3-1 से आगे भारत

  • टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से आगे है.
  • पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था.
  • दूसरा टेस्ट भारत ने 106 रन रनों से जीता था.
  • तीसरा टेस्ट 434 रनों से अपने नाम किया था.
  • पांचवा टेस्ट 5 विकेट के अंतर से जीता था. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.

भारत-  रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पड्डिकल/रजत पाटीदार, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.