menu-icon
India Daily

IND vs ENG: आक्रामकता इंग्लैंड की 'बपौती' नहीं है, पंत को नहीं देखा क्या? भड़के रोहित

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट से पहले अंग्रेजों की क्लास लगा दी है. रोहित ने साफ कहा कि हमें बैजबॉल से कोई लेना देना है, हम अपने तरीके से क्रिकेट खेलते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs ENG

IND vs ENG:  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट की क्लास लगा दी है. रोहित ने कहा कि आक्रामकता और इंटरटेनमेंट पर सिर्फ अंग्रेजों का अधिकार नहीं है. दरअसल, राजकोट टेस्ट के बाद बेन डकेट ने कहा था कि भारत ने हमारे फॉर्मूले के साथ क्रिकेट खेला और बल्लेबाजी की है.

बेन डकेट ने कहा था कि भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल ने बैजबॉल क्रिकेट खेला. उन्होंने आक्रमक खेल दिखाया. उन्हें शायद हमारे खेलने के तरीके से प्रेरणा मिली. एक बार फिर से इस बयान को लेकर चर्चा शुरू हो गया है. फाइनल टेस्ट से पहले रोहित शर्मा से इसके बार में पूछा गया. इसपर रोहित ने कहा कि हम बैजबॉल के बारे में ज्यादा नहीं जानते.

रोहित शर्मा ने कसा तंज

रोहित शर्मा ने कहा कि हम समझ नहीं पा रहे कि वह बैजबॉल का बचाव कर रहे हैं या आलोचना. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऋषभ पंत जैसा खिलाड़ी है. शायद डकेट ने उसे बल्लेबाजी करते नहीं देखा है. हालांकि रोहित शर्मा ने माना कि अंग्रेजों ने पिछला मैच अच्छा खेला. 

बेन डकेट को दिया जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या यशस्वी जायसवाल बेन डकेट से सीख रहे हैं? इस पर भारतीय कप्तान ने हंसते हुए कहा कि हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का खिलाड़ी हुआ करता था. हो सकता है कि डकेट ने पंत को खेलते हुए नहीं देखा हो. कुछ दिन पहले डकेट ने जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा था कि भारतीय बैटर्स को तेज बैटिंग करने का क्रेडिट इंग्लिश टीम को देना चाहिए. 

बैजबॉल की चर्चा

सीरीज के शुरुआत से ही बैजबॉल की चर्चा है. इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत हावी रहा है. इंग्लैंड ने आक्रमक क्रिकेट खेलने की कोशिश की है, लेकिन भारत में सफलता नहीं मिली है. सबसे मार्के की बात ये रही है कि इंडिया के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है. खासकर के जयस्वाल ने कमाल की बल्लेबाजी की है. 

भारत की ये यंग टीम जिसमें विराट कोहली शामिल नहीं है, पूरे सीरीज में हावी रही है. आखिरी मैच से पहले भी टीम इंडिया कॉन्फिडेंट दिख रही है. धर्मशाला टेस्ट को जीतकर रोहित शर्मा की टीम सीरीज को 4-1 से जीतना चाहेगी.

कैसा है धर्मशाला मौसम?

धर्मशाला की कंडीशन इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छा है. वहां बादल छाए हुए हैं. बारिश की भी संभावना है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. बारिश की संभावना के बीच दोनों टीमों के लिए प्लेइंग इलेवन को चुनना चुनौती से भरा होगा. भले ही कंडीशन ओवरकास्ट हो लेकिन पिच उतनी तेज नहीं होगी. पहले दिन के बाद पिच से स्पिनरों को मदद मिलेगी. ये इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट भी जानती है, इसलिए दो स्पिनर के साथ उतर सकती है. टीम इंडिया भी क कंडीशन देखने के बाद ही फाइन कॉल लेगी.