menu-icon
India Daily

IND vs ENG: 'तमाशा नहीं होगा तो गेम में मज़ा नहीं आएगा', गिल-क्रॉली विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने ऐसे लिए मजे

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच हुए एक ऑन-फील्ड विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक ने सभी का ध्यान खींचा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND vs ENG
Courtesy: x

Shubman Gill vs Zak Crawley: लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के बीच हुए एक ऑन-फील्ड विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक ने सभी का ध्यान खींचा. यह घटना आखिरी ओवर में हुई, जब क्रॉली के व्यवहार पर गिल ने कड़ी आपत्ति जताई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खेल भावना के उल्लंघन का आरोप लगाया, जिसके बाद यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बन गया.

जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर में क्रॉली ने सुनिश्चित किया कि केवल छह गेंदें ही फेंकी जाएं. उन्होंने दो बार अपना स्टांस बदला और पांचवीं गेंद के बाद फिजियो को बुलाया, जिसने उनके दस्ताने को हल्का-सा छुआ था. इससे भारत को दिन का खेल खत्म होने से पहले एक और ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला. गिल का गुस्सा तब भड़क उठा, जब स्टंप माइक्रोफोन ने उनकी क्रॉली के प्रति अपशब्दों को रिकॉर्ड कर लिया. मेजबान प्रसारक स्काई स्पोर्ट्स को इस घटना के लिए ऑन-एयर माफी मांगनी पड़ी. क्रॉली और गिल ने एक-दूसरे पर तीखे शब्दों के साथ हमला बोला, जिसमें इंग्लैंड के बेन डकेट भी शामिल हो गए.

रवि शास्त्री का बयान: "यह खेल का तमाशा है"

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस विवाद को खेल का हिस्सा बताते हुए इसे रोमांचक करार दिया. स्काई क्रिकेट से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, "अगर मैं भारतीय टीम की ओर से खेल रहा होता तो मैं यह सब कर रहा होता. हम इसे तमाशा कहते हैं. खेल के मैदान पर तो बस यही सब चलता है, आप यही चाहते हैं. आप बस 'गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग, घर जाओ' नहीं कह सकते. थोड़ी-बहुत बहस-मुबाहिसा ठीक है!" उन्होंने आगे कहा कि जब तक सीमा पार न हो, ऐसी घटनाएं खेल को और रोमांचक बनाती हैं.

टिम साउथी का जवाब: "गिल के दोहरे मापदंड"

इंग्लैंड के गेंदबाजी सलाहकार टिम साउथी ने गिल पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दूसरे दिन गिल ने भी उपचार के लिए खेल में देरी की थी, और भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने भी बल्लेबाजी के दौरान ब्रेक लिया था. साउथी ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे नहीं पता कि वे किस बात की शिकायत कर रहे थे, जब गिल कल दिन के बीच में मालिश करवाने के लिए लेट गए थे. ज़ाहिर है, यह खेल का एक हिस्सा है. अंत में दोनों टीमों का जोश देखना हमेशा रोमांचक होता है, और यह दिन का अंत करने का एक रोमांचक तरीका था.