IND vs ENG: क्रिकेट के लिए छोड़ी थी एयरफोर्स की नौकरी, 30 साल की उम्र में सपना हुआ साकार
Saurabh Kumar: सौरभ कुमार ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, वह घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए खेलते हैं..

Saurabh Kumar: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत हार चुका है. अब दूसरे टेस्ट की बारी है, पहले मुकाबले में चोटिल होकर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने इन 2 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर 3 नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. इनमें सरफराज खान और वाशिंगटन सुन्दर के साथ सौरभ कुमार का नाम भी शामिल है.
सौरभ कुमार ने इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें इनाम मिला है. दूसरे मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाते नजर आएंगे. घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद इस खिलाड़ी को नेशनल टीम में जगह मिली है.
कौन हैं सौरभ कुमार
सौरभ कुमार बाएं हाथ के स्पिनर हैं. ज्यादातर लोगों के लिए यह नाम नया हैं. क्योकि सौरभ ने ना तो आईपीएल खेला और ना ही कोई बड़ी ट्रॉफी. वह यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. बागपत के रहने वाले इस खिलाड़ी को पहले भी टीम इंडिया में जगह मिल चुकी है लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था.
क्रिकेट के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी
ये वही सौरभ कुमार हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में यूपी की टीम में खेलने के लिए एयरफोर्स की नौकरी तक को छोड़ दी थी. उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू सेना की टीम से ही किया था. खेल कोटे से सौरभ कुमार का चयन एयरफोर्स में हुआ था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को करियर बनाया और मुश्किल फैसला लेते हुए एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी.
क्या बोले सौरभ कुमार
सौरभ कुमार दिवंगत बिशन सिंह बेदी को आदर्श मानते हैं. टीम इंडिया में सिलेक्ट होने पर उन्होंने कहा 'बिशन सर मुझसे कहते थे कि कड़ी मेहनत करते रहो और जब भी मौका मिले अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहो. मैं वास्तव में कभी भी खुद को नेट या गेंदबाजी से दूर नहीं रखता.'
फर्स्ट क्लास करियर
.बाएं हाथ का ये स्पिनर 30 साल का हो गया है. उन्होंने 68 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलकर 290 विकेट हासिल किए हैं वहीं 27 की औसत से 2061 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 12 फिफ्टी निकली.
अगर लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 35 मैचों में 314 रन बनाए हैं और 49 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 के 33 मुकाबलों में सौरभ ने 148 रन बनाए हैं और 24 विकेट्स चटकाए हैं.
डेब्यू सीजन में ही किया था कमाल
सौरभ कुमार ने साल 2016 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था. उनके लिए रणजी ट्रॉफी 2017-18 बढ़िया रहा, जिसमें इस खिलाड़ी ने 4 मैच खेले और 23 शिकार किए. वो इस सीजन यूपी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
रणजी ट्रॉफी 2018-19 में निकाले थे 50 विकेट
सौरभ कुमार ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में भी कमाल किया. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ 65 रन देकर 4 शिकार किए थे. इसी सीजन ग्रुप स्टेज में उन्होंने 9 मैचों में 50 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया था. वो इस सीजन यूपी के लिए लीडिंग विकेट टेकर गेंदबाज थे.