India Daily Webstory

'विराट कोहली ने मुझ पर थूका, हुई गाली-गलौज', मचेगा भूचाल


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/01/29 20:12:39 IST
डीन एल्गर का बड़ा आरोप

डीन एल्गर का बड़ा आरोप

    क्रिकेट जगत में बड़ा भूचाल मचने वाला है. साउथ अफीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है.

India Daily
कोहली से झगड़ा

कोहली से झगड़ा

    डीन एल्गर ने कोहली के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि हमारा पहली मुलाकात 2015 में हुई थी.

India Daily
 हमारे बीच गाली-गलौज हुई

हमारे बीच गाली-गलौज हुई

    उस दिन हमारे बीच गाली-गलौज हुई थी. एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway South Africa पर ये खुलासा किया है.

India Daily
वीडियो वायरल

वीडियो वायरल

    एल्गर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि कोहली ने मुझ पर थूका था.

India Daily
 मैं बैट से मारूंगा

मैं बैट से मारूंगा

    एल्गर ने कहा कि उस समय मैंने कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो मैं बैट से मारूंगा.

India Daily
जडेजा और विराट कोहली ने थूका

जडेजा और विराट कोहली ने थूका

    एल्गर ने कहा कि जडेजा और विराट कोहली ने मुझपर थूका. तब मैंने कहा कि मैं तुम्हें बल्ले से मारूंगा.

India Daily
कोहली ने मांफी मांगी

कोहली ने मांफी मांगी

    एल्गर ने यह भी खुलासा किया कि कोहली ने 2017-18 के दौरे पर मुझसे मांफी मांगी थी.

India Daily
 क्रिकेट से संन्यास

क्रिकेट से संन्यास

    डीम एल्गर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले.

India Daily
More Stories