
'विराट कोहली ने मुझ पर थूका, हुई गाली-गलौज', मचेगा भूचाल
Gyanendra Sharma
2024/01/29 20:12:39 IST

डीन एल्गर का बड़ा आरोप
क्रिकेट जगत में बड़ा भूचाल मचने वाला है. साउथ अफीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया है.

कोहली से झगड़ा
डीन एल्गर ने कोहली के साथ हुए झगड़े के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि हमारा पहली मुलाकात 2015 में हुई थी.

हमारे बीच गाली-गलौज हुई
उस दिन हमारे बीच गाली-गलौज हुई थी. एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway South Africa पर ये खुलासा किया है.

वीडियो वायरल
एल्गर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि कोहली ने मुझ पर थूका था.

मैं बैट से मारूंगा
एल्गर ने कहा कि उस समय मैंने कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो मैं बैट से मारूंगा.

जडेजा और विराट कोहली ने थूका
एल्गर ने कहा कि जडेजा और विराट कोहली ने मुझपर थूका. तब मैंने कहा कि मैं तुम्हें बल्ले से मारूंगा.

कोहली ने मांफी मांगी
एल्गर ने यह भी खुलासा किया कि कोहली ने 2017-18 के दौरे पर मुझसे मांफी मांगी थी.

क्रिकेट से संन्यास
डीम एल्गर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट खेले.