India Daily Webstory

11 टेस्ट पारियों से नहीं चला गिल का बल्ला


Suraj Tiwari
Suraj Tiwari
2024/01/29 19:49:02 IST
हैदराबाद पहला टेस्ट

हैदराबाद पहला टेस्ट

    हैदराबाद में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 23 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 0 पर ही आउट हो गए.

India Daily
मार्च 2023 में चला था बल्ला

मार्च 2023 में चला था बल्ला

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान गिल ने 128 रनों का पारी खेली थी. जिसके बाद से ही टेस्ट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है.

India Daily
गिल का बल्ला खामोश

गिल का बल्ला खामोश

    ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गिल का पूरी तरह से खामोश है.

India Daily
11 पारियों में महज 196 रन

11 पारियों में महज 196 रन

    शुभमन गिल ने पिछले 11 पारियों में 196 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 36 है.

India Daily
गिल का टेस्ट करियर

गिल का टेस्ट करियर

    अभी तक शुभमन गिल ने 21 टेस्ट की 39 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 1063 रन बनाए हैं.

India Daily
दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा

दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा

    शुभमन जहां शुरुआती टेस्ट में ओपनिंग किया करते थे. लेकिन फिर दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर खेलने आने लगे. लेकिन नंबर 3 गिल को रास नहीं आ रही है.

India Daily
सिलेक्टर्स

सिलेक्टर्स

    ऐसा माना जा रहा है कि अगर गिल का बल्ला जल्दी ही कुछ कारनामा नाम किया तो सिलेक्टर्स इसको लेकर निर्णय ले सकते हैं.

India Daily
More Stories