menu-icon
India Daily

WC के लिए रोहित शर्मा के पास क्या है प्लान? बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में नहीं खेलेंगे विराट

IND vs BAN Warm-up Match: टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना वॉर्मअप मैच खेलेगा. भारत और बांग्लादेश की बीच मैच न्यूयॉर्क के कैंटी के पार्क पर खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे.

India Daily Live
IND vs BAN Warm-up Match
Courtesy: Social Media

टी20 वर्ल्ड कप में भारत आज अपना पहला वॉर्मअप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. भारत और बांग्लादेश की बीच मैच न्यूयॉर्क के कैंटी के पार्क पर खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. विराट कोहली न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं, लेकिन यह वॉर्मअप मैच नहीं खेलेंगे. पहले मैच से पहले टीम इंडिया कंडीशन में ढलने की कोशिश कर रही है. इस मैच में रोहित शर्मा का प्रयास सही टीम कॉम्बिनेशन को खोजने की होगी. 

टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं. रोहित शर्मा के साथ ओपन कौन करेगा ये भी देखना होगा. विराट कोहली ने पूरे आईपीएल में ओपन किया और सबसे हाईस्ट रन गेटर रहे. टीम यशस्वी जायसवाल  को भी रखा गया है. उन्हें बतौर ओपनर टीम में जगह मिली है. 

पिच को परखने का मौका

टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला है. ये मैच नैसो काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां ड्रॉप-इन पिचों का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में ये प्रैक्टिस मैच टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है ताकि पिच के नेचर का अनुमान लग सके. पिच में कितना बाउंस है पहले बैटिंग करना या फिर बॉलिंग करना ठीक रहेगा. इन सभी सवालों के जवाब रोहित शर्मा खोजने की कोशिश करेंगे. 

मौसम का हाल 

भारत को अपने सभी लीग मैच न्यूयॉर्क में खेलने हैं. ऐसे में मौसम को रोल भी अहम रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों में न्यूयॉर्क में कई बार बारिश हुई है. ऐसे में मौसम का मिजाज कैसा होगा इसे भी ध्यान रखना जरुरी है. राहत की बात ये है कि न्यूयॉर्क का मौसम एकदम साफ रहने का अनुमान है. मैच न्यूयॉर्क के समय के अनुसार 10 बजे के बाद शुरू होगा. दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी और वॉर्मअप मैच में अपने अहम बल्लेबाजों को परखने के लिए पूरा मौका देंगी.

इंडिया vs बांग्लादेश

कैंटी के पार्क, न्यूयॉर्क

टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00