IND Vs NZ

IND vs BAN: अंडर-19 वर्ल्ड में आज भारत-बांग्लादेश की टीम होगी आमने-सामने, जानें कब-कहां और कैसे देख पाएंगे मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का मुकाबला आज खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप लाइव कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में आज क्रिकेट फैंस के लिए एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला टूर्नामेंट का सातवां मैच है, जिसमें दोनों टीमों के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने उतरेंगे. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आसान भाषा में.

आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए को 6 विकेट से हराया था. अब टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी जीत पर होंगी. दूसरी ओर, बांग्लादेश की अंडर-19 टीम आज से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी, ऐसे में वह जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी खास नजरें

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे इसलिए आज उनसे बेहतर पारी की उम्मीद होगी. इसके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे, विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू, हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

IND vs BAN U19 वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का यह मुकाबला शनिवार, 17 जनवरी को खेला जाएगा.

मैच कहां होगा?

यह मैच बुलावेयो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगी. वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 12:30 बजे मैदान पर आएंगे.

टीवी पर लाइव मैच कैसे देखें?

भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा लाइव स्कोर और मैच से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए आप लाइवहिंदुस्तान के क्रिकेट सेक्शन पर भी नजर रख सकते हैं.

भारत U19 टीम का स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, उधव मोहन, मोहम्मद एनान.

बांग्लादेश U19 टीम का स्क्वॉड

जवाद अबरार, एमडी रिफत बेग, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिजन होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), इकबाल हुसैन इमोन, शेख पावेज जिबोन, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, शादीन इस्लाम, मोहम्मद अब्दुल्ला, शाहरिया अल-अमीन, शहरयार अहमद.