menu-icon
India Daily

IND vs AUS: तीसरे टी20 मैच में बारिश बनेगी विलेन! पिच पर चलेगा बल्लेबाजों या गेंदबाजों का राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

होबार्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे टी20 मैच में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए मौसम और पिच कैसी रहने वाली है.

mishra
IND vs AUS: तीसरे टी20 मैच में बारिश बनेगी विलेन! पिच पर चलेगा बल्लेबाजों या गेंदबाजों का राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Courtesy: X

होबार्ट: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को होबार्ट के बेलरिव ओवल में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम मिशेल मार्श की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ेगी. 

दूसरे मैच में मेलबर्न में मेजबान टीम ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है, जबकि पहला मैच कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब सभी की नजरें तीसरे मैच पर टिकी हैं, जहां मौसम और पिच दोनों ही अहम भूमिका निभा सकते हैं.

युवा खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमें

यह सीरीज दोनों टीमों के लिए युवा खिलाड़ियों को आजमाने का मौका है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोककर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की बल्लेबाजी उस मैच में तेज गेंदबाजों की उछाल और मूवमेंट के सामने संघर्ष करती नजर आई. 

अभिषेक शर्मा ही कुछ हद तक सहज दिखे लेकिन बाकी बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई. गेंदबाजी में सिर्फ 125 रनों का बचाव करना था लेकिन भारतीय गेंदबाज ज्यादा असर नहीं छोड़ सके. अब होबर्ट में भारत को सीरीज बराबर करने के लिए मजबूत वापसी करनी होगी.

पिच से किसे मिलेगी मदद?

बेलरिव ओवल की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ी सीम मूवमेंट मिल सकती है, जो नई गेंद से फायदा पहुंचाएगी. लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी और चमक कम होगी, बल्लेबाजी आसान हो जाएगी. 

तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकता है और उन्हें पिच से मदद मिलेगी. वहीं स्पिन गेंदबाजों की भूमिका सीमित रह सकती है क्योंकि यहां गेंद ज्यादा टर्न नहीं लेती. कुल मिलाकर अगर बल्लेबाज सेट हो गए तो बड़ा स्कोर बन सकता है लेकिन शुरुआत में सतर्क रहना जरूरी होगा.

मौसम का कैसा रहेगा मिजाज?

रविवार को होबर्ट में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सीजन की शुरुआत होने से दूसरी पारी में ओस का असर बड़ा हो सकता है. ओस से गेंद गीली होकर फिसलने लगती है, जिससे गेंदबाजों को पकड़ बनाने में दिक्कत होती है. 

इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है, ताकि बल्लेबाजों को चेज करने में आसानी हो. हालांकि, बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. पहले मैच की तरह अगर बारिश आ गई तो मैच अधर में लटक सकता है या रद्द हो सकता है. फैंस को उम्मीद है कि मौसम मेहरबान रहेगा.