IND vs AUS: पिछले महीने खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने करारी हार दी थी. टीम इंडिया ने इस हार का बदला टी20 सीरीज में लिया है. 5 मैचों की सीरीज में भारत ने कंगारू टीम को 4-1 से करारी मात दी. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा है. इनमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रबि विश्नोई और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे.
5 मैचों की इस सीरीज में पूरी तरह से भारतीय प्लेयर्स का दबदबा और जलवा दिखा. चूंकि सीरीज खत्म हो गई है तो फैंस के मन में बड़ा सवाल है कि प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन सा खिलाड़ी बना? कुछ लोगों को लग रहा है कि यह सीरीज रिंकू सिंह के लिए अच्छी रही तो उन्हें यह अवार्ड मिला होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. इस सीरीज में युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है.
HUGE wicket!
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Ravi Bishnoi gets Travis Head out with a ripper 😎#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AQ4alP6JHk
रवि बिश्नोई ने पूरी सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने कुल 9 शिकार किए और काफी कम रन दिए. इस जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. पहले मैच में 1, दूसरे टी20 में 3, तीसरे में 2, फिर चौथे में 1 और 5वें टी20 मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने आखिरी मुकाबले में कमाल की बैटिंग करने वाले ट्रेविस को क्लीन बोल्ड भी किया था.
Ravi Bishnoi in this series:
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 3, 2023
Eat, Sleep, 🫲😎🫱, Repeat🔁#RaviBishnoi #INDvAUS pic.twitter.com/TI43N5EYqT
आखिरी टी20 बेहद रोमांचक रहा. टीम इंडिया ने 161 रनों का टारेगट रखा था. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 10 रनों की दरकार थी. लेकिन सिर्फ 3 रन आए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 6 रनों से मैच गंवा दिया. आखिरी मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 14 रन देकर एक विकेट लिया और 21 गेंदों में 31 रन बनाए थे. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
𝗪𝗜𝗡𝗡𝗘𝗥𝗦 👏
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
Congratulation to the Suryakumar Yadav-led unit on winning the #INDvAUS T20I series 4-1 🙌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/IoLhgW1U0J
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के लिए रवि बिश्नोई को चुना गया है. वहां भी उनका जलवा देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम 6 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी, 10 दिसंबर से सीरीज का आगाज होगा.
For his impeccable bowling performance and claiming 9 wickets in 5 matches, Ravi Bishnoi is the Player of the Series 👏👏#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Hlym60jHd4
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर