menu-icon
India Daily

IND vs AUS: वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित-विराट, पर्थ में टीम इंडिया ने किया लैंड

IND vs AUS, Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के साथ लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दिखाई दिए हैं.

mishra
IND vs AUS: वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित-विराट, पर्थ में टीम इंडिया ने किया लैंड
Courtesy: Grab From X

IND vs AUS, Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पर्थ पहुंच गए हैं. यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है. इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.

बुधवार सुबह भारतीय क्रिकेट टीम का एक ग्रुप पर्थ पहुंचा. रोहित और कोहली के साथ कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा भी इस दौरे का हिस्सा हैं. टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी उनके साथ हैं. 

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर को पर्थ से शुरू होगी. इसके बाद अगले मैच एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे. इस सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी. टी20 टीम के खिलाड़ी शायद 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.

रोहित-कोहली पर टिकी निगाहें

रोहित शर्मा और विराट कोहली, जो टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की रीढ़ माने जा रहे हैं. दोनों के भविष्य को लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाएं जोरों पर हैं. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद कोच गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित और कोहली का अनुभव ऑस्ट्रेलिया में टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.

गंभीर का बयान और टीम इंडिया की तैयारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा, "2027 का वनडे विश्व कप अभी काफी दूर है. अभी हमें वर्तमान में ध्यान देना चाहिए. रोहित और कोहली शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे." 

पर्थ की तेज और उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज में नई रणनीतियों के साथ उतरेगी. युवा खिलाड़ी जैसे यशस्वी जायसवाल और नितीश रेड्डी इस दौरे पर अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे.