Nitish Reddy: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, जहां उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 टेस्ट मैच खेलना है. इस सीरीज के लिए आईपीएल स्टार नीतीश कुमार रेड्डी को सरप्राइज एंट्री मिली है. उनसे टीम को ज्यादा उम्मीदें हैं. सीरीज से पहले नीतीश ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है. उन्होंने साफ कर दिया कि वो मैच की कंडीशन के हिसाब से खेलेंगे. इसके लिए वो मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं.
नीतीश रेड्डी इस समय भारत 'ए' टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की 'ए' टीम के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने माना कि टेस्ट टीम में उनका चयन अप्रत्याशित था. उन्होंने कहा बातचीत चल रही थी, लेकिन मुझे लगा कि यह 'ए' टीम के मैचों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा, लगता है कि चयनकर्ताओं को मुझसे उम्मीद है और मैं भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं'
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) October 25, 2024
Squads for India’s tour of South Africa & Border-Gavaskar Trophy announced 🔽#TeamIndia | #SAvIND | #AUSvIND pic.twitter.com/Z4eTXlH3u0
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में भारत के लिए डेब्यू करने से पहले रेड्डी थोड़े नर्वस थे, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें आत्मविश्वास से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया. रेड्डी ने कहा, 'शुरुआत में नर्वस था, लेकिन सूर्या भाई ने मुझे आजादी दी. इस अनुभव से आत्मविश्वास मिला है और भारत का प्रतिनिधित्व करते समय घबराहट को दूर रखना जरूरी है.'
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुनौती के लिए तैयार
रेड्डी का कहना है कि अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो वे परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल लेंगे. उन्होंने कहा 'मैं स्थिति के अनुसार खेलूंगा. अगर बड़ा शॉट खेलना पड़ेगा, तो मैं तैयार हूं, और अगर स्टंप तक टिकना पड़े, तो भी मैं इसके लिए तैयार हूं, मैं दोनों काम कर सकता हूं.'
मानसिक रूप से मजबूती जरूरी है
रेड्डी ने यह भी माना कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. सिर्फ लाल गेंद ही नहीं, बल्कि हर फॉर्मेट में सख्त मानसिकता वाले ही सफल होते हैं और किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं.
आईपीएल से चमकी किस्मत
नीतीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंद और बल्ले से जलवा दिखाया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला. 6 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया फिर एक महीने बाद ही टेस्ट टीम में जगह मिल गई. रेड्डी सीम-अप गेंदबाजी के साथ बढ़िया बैटिंग करते हैं. वो परफेक्ट ऑलराउंडर माने जा रहे हैं, इसलिए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है. माना जा रहा है कि रेड्डी ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर भारत के लिए एक अच्छे बैक-अप साबित हो सकते हैं.
प्रथम श्रेणी में शानदार आंकड़े हैं
रेड्डी ने 2020 में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और अब तक 21 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 708 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही 55 विकेट भी लिए हैं.