शुभमन गिल की धीमी पारी के बावजूद पूर्व दिग्गज ने किया समर्थन, बोले- 'उनकी टी20 में बहुत जरूरत...'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल ने धीमी बल्लेबाजी की और उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा. हालांकि, अब गिल को पूर्व दिग्गज का साथ मिला है.

@BCCI (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच में शुभमन गिल ने 39 गेंदों पर 46 रन बनाए. उनकी पारी को धीमी बताकर कुछ फैंस ने आलोचना की, लेकिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और वरुण एरन ने उनका पूरा साथ दिया. 

पठान का मानना है कि मुश्किल पिच पर गिल जैसा बल्लेबाज टीम के लिए बहुत कीमती है. इस पारी की बदौलत भारत ने 167 रन बनाए और 48 रनों से मैच जीत लिया. ऐसे में उनका टीम में होना जरूरी है.

शुभमन गिल की संयम भरी बल्लेबाजी

एरन के मुताबिक, "जब पिच बल्लेबाजी के पक्ष में न हो, तो शुभमन गिल पर भरोसा किया जा सकता है. उनकी तकनीक, संयम और मैदान की समझ कमाल की है. वे जानते हैं कि पिच क्या दे रही है और उसी हिसाब से खेलते हैं. टी20 टीम में गिल जैसे खिलाड़ी की जरूरत हमेशा रहती है."

पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा, "जब लोग उनकी टी20 जगह पर सवाल उठाते हैं, तो मुझे समझ नहीं आता. इस सीरीज की दूसरी पिचों की तुलना में यह विकेट थोड़ा मुश्किल था. सब फेल हो रहे थे लेकिन गिल ने 46 रन ठोके, जो सोने से कम नहीं."

पठान ने बताई गिल की खासियत

इरफान पठान पहले गिल की फॉर्म पर सवाल उठा चुके हैं लेकिन इस मैच में उन्होंने तारीफ की. पठान ने बताया, "शुभमन गिल पर टीम ने खास ध्यान दिया. वे बड़े शॉट नहीं मार रहे थे बल्कि टाइमिंग से खेल रहे थे. शुरू में प्लेसमेंट पर फोकस किया, फिर टाइमिंग से बाउंड्री लगाई. यही उनका स्टाइल है."

पठान ने सूर्यकुमार यादव का दिया उदाहरण

अगर वे ऐसा खेलते रहे, तो रन बनते रहेंगे. दबाव में बिना फिफ्टी के भी अच्छी शुरुआत दी. इससे बाकी बल्लेबाज तेजी से रन बना सके." सूर्यकुमार यादव ने आकर बड़े शॉट खेले और स्ट्राइक रेट ऊंचा रखा. 

पठान बोले, "सूर्या ने स्वीप सहित दो छक्के मारे. इससे साफ है कि गिल का रोल अलग है टाइमिंग पर खेलना. और यह कामयाब रहा."

भारत की सीरीज में अजेय बढ़त

भारत ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. अब इस सीरीज का 1 मैच बचा हुआ है और टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ऐसे में अब भारत इस सीरीज को नहीं हार सकता है.