menu-icon
India Daily

IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुलाया खतरनाक ऑलराउंडर, गेंद-बल्ले दोनों से मचाता है तबाही

IND vs AUS 2nd Test Squads: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में होगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में स्टार ऑलराउंडर की एंट्री कराई है.

भूपेंद्र कुमार राय
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुलाया खतरनाक ऑलराउंडर, गेंद-बल्ले दोनों से मचाता है तबाही
Courtesy: Twitter

IND vs AUS 2nd Test Squads: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है. पहला मुकाबला टीम इंडिया 295 रनों से जीती थी. अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होगा. इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो गया है. दूसरे टेस्ट के लिए कंगारू टीम के स्क्वाड में एक स्टार ऑलराउंडर की एंट्री हुई है. यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करता है.

एडिलेड टेस्ट डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने के लिए ऑस्ट्रलिया ने अपने स्क्वॉड में जिस घातक ऑलराउंडर की एंट्री कराई है वो घरेलू क्रिकेट में 8000 से ज्यादा रन और 200+ विकेट ले चुका है. इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ब्यू वेबस्टर हैं, जो एडिलेड में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.



क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, 'ब्यू वेबस्टर टेस्ट डेब्यू के एक कदम और करीब आ गए हैं, क्योंकि इस तस्मानियाई ऑलराउंडर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मिचेल मार्श के कवर के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है.' उन्हें मिचेल मार्श की फिटनेस चिंताओं को लेकर कवर के रूप में टीम में जोड़ा गया है. पर्थ टेस्ट में मिचेल मार्श की मासपेशियों में खिंचाव था.

बढ़िया आंकड़े हैं

ब्यू वेब्स्टर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने 93 प्रथम श्रेणी में 12 शतकों के साथ 5297 रन किए हैं. बैटिंग औसत 37 से ज्यादा का रहा है. गेंद से 148 शिकार किए हैं. हाल में इंडिया ए खे खिलाफ इस प्लेयर ने अभ्यास मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने एक फिफ्टी के साथ 150 से ज्यादा रन बनाए और 7 विकेट भी लिए थे.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.