menu-icon
India Daily

IND vs AFG: यह 2 खास रिकॉर्ड बनाकर रोहित रचेंगे इतिहास, आज तक दुनिया में कोई नहीं कर पाया ये कमाल

IND vs AFG: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. जानिए इसके बारे में...

Bhoopendra Rai
Edited By: Bhoopendra Rai
Rohit Sharma

हाइलाइट्स

  • भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है.
  • रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान टीम के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टी20 विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ तीन ही मैच खेलेगी, जो इसी सीरीज में होना है. इसके बाद उसे टेस्ट और फिर आईपीएल खेलना है. इसके बाद सीधा विश्व कप के लिए वह वेस्टइंडीज और अमेरिका के लिए रवाना होगी. यह सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि उनके पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. 

रोहित रचेंगे इतिहास

अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने करीब 14 महीने बाद वापसी की है. अगर रोहित शर्मा ने अफगान टीम के गेंदबाजों की कुटाई कर दी तो वह वो कर दिखाएंगे जो आज तक कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है. इस सीरीज में वह विराट कोहली के बाद 4 हजार टी20 रन बना वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन सकते हैं. 

पहला रिकॉर्ड- रोहित शर्मा 600 इंटरनेशनल सिक्स पूरे कर सकते हैं

फिलहाल रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.  उन्होंने अब तक 140 टी20 मैचों में 182 छक्के जमाए हैं, अगर वह 18 छक्के और लगा देते हैं तो इस फॉर्मेट में छक्कों का दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे. इतना ही नहीं वह 18 छक्के लगा देते हैं तो 600 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे. 

दूसरा रिकॉर्ड- टी20 में कोहली के बाद पूरे कर सकते हैं 4 हजार रन

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित के पास विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका भी है. उनके पास टी20 इंटरनेशनल में 4 हजार रन बनाने का बेहतरीन मौका है, इसके लिए रोहित को सिर्फ 147 रनों की दरकार है. वह 148 मैचों में 31.32 के औसत से 3853 रन बना चुके हैं. अगर रोहित 3 टी20 मैचों में 147 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली के बाद 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. 

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम 7 बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम 7 बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम 7 बजे से

Image

अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.