menu-icon
India Daily

IND W vs BAN W U19 T20I Asia Cup Final: भारतीय महिला टीम ने जीता पहला एशिया कप खिताब, बांग्लादेश को दी 41 रनों से मात

भारतीय क्रिकेट में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. हाल ही में हुए पुरुष अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया को हरा दिया. लेकिन हमारे देश की महिलाओं ने इसका बदला ले लिया है. भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को सिर्फ़ 76 रनों पर ढेर कर दिया.

Anubhaw Mani Tripathi
IND W vs BAN W U19 T20I Asia Cup Final: भारतीय महिला टीम ने जीता पहला एशिया कप खिताब, बांग्लादेश को दी 41 रनों से मात

INDW vs BANW Final: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विमेंस अंडर-19 टी20 एशिया कप 2023 का खिताब जीत लिया. रविवार, 22 दिसंबर को कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने मेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया. 

फाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत धीमी रही, लेकिन ओपनर जी त्रिशा ने 47 गेंदों में 52 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को 117 रनों तक पहुंचाया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम केवल 76 रनों पर सिमट गई.

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत के गेंदबाजों ने छोटे लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव किया. वीजो जोशिता ने दूसरे ओवर में पहली सफलता दिलाई. इसके बाद परुनिका सिसोदिया और सोनम यादव ने बांग्लादेशी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. आयुषी शुक्ला ने 3.3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज का खिताब जीता.

जी त्रिशा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

फाइनल में शानदार अर्धशतक लगाने वाली जी त्रिशा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया. उन्होंने टूर्नामेंट में 5 पारियों में 120 के स्ट्राइक रेट और 53 की औसत से 159 रन बनाए. यह विमेंस अंडर-19 एशिया कप का पहला संस्करण था और भारतीय टीम ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.