menu-icon
India Daily

IPL में हुआ नजरअंदाज, MLC 2025 में बना जीत का हीरो

मिचेल ओवन ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में डेब्यू किया था. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे 23 वर्षीय इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का पहला IPL अनुभव कड़वा रहा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Mitchell Owen
Courtesy: Social Media

किसी भी खिलाड़ी की असली काबिलियत को परखने के लिए उसे कुछ मौका देना पड़ता है. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवन के साथ ऐसा नहीं किया. ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के बाद 3 करोड़ रुपये में टीम से जोड़े गए मिचेल ओवन को सिर्फ एक मैच में मौका मिला, जहां वह खाता भी नहीं खोल सके. लेकिन अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में यह युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा है. 24 घंटे के अंदर दूसरी बार अपनी टीम वाशिंगटन फ्रीडम को जीत दिलाकर ओवन ने साबित कर दिया कि मौके मिलने पर वह क्या कर सकते हैं.

मिचेल ओवन ने IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में डेब्यू किया था. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे 23 वर्षीय इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का पहला IPL अनुभव कड़वा रहा. वह सिर्फ दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की गेंद पर आउट हो गए. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया, और वह पूरे सीजन में सिर्फ एक मैच तक सीमित रह गए. 

MLC 2025 में मिचेल ओवन का जलवा

अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में मिचेल ओवन वाशिंगटन फ्रीडम के लिए खेल रहे हैं, और उनकी बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है.  मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सस सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 220 रन बनाए,  कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. वाशिंगटन फ्रीडम के सामने 221 रन का लक्ष्य बड़ा था.  मिचेल ओवन ने उसके लिए ऐसी नींव ऱखी कि जीत मुमकिन हो गई. वाशिंगटन फ्रीडम ने 221 रन का टारगेट 3 विकेट खोकर 2 गेंद पहले हासिल कर लिया. 

बिग बैश लीग में बनाई थी पहचान

मिचेल ओवन ने बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते सबका ध्यान खिचा था. उन्होंने 11 पारियों में 452 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल थे. BBL फाइनल में सिडनी थंडर के खिलाफ 42 गेंदों में 108 रनों की पारी (11 छक्के, 6 चौके) खेलकर उन्होंने होबार्ट को पहली बार खिताब दिलाया था. इस प्रदर्शन ने उन्हें पंजाब किंग्स और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी के लिए अनुबंध दिलाया. PSL 2025 में उन्होंने 6 पारियों में 101 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 198.04 रहा.