menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: अगर कैंसिल हुआ एशिया कप 2025 तो 'भिखारी' हो जाएगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, PCB को होगा बड़ा नुकसान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में अगर ये टूर्नामेंट कैंसिल हो जाता है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान होने वाला है.

PCB
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आयोजन पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं, और इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वित्तीय स्थिति पर भारी संकट आ सकता है. भारत के इस टूर्नामेंट से हटने की संभावना ने PCB की चिंताएं बढ़ा दी हैं, क्योंकि इसकी आय का बड़ा हिस्सा भारत-पाकिस्तान मैचों पर निर्भर करता है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले ही 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारी वित्तीय नुकसान से जूझ रहा है. स्टेडियम अपग्रेड में 14 बिलियन रुपये खर्च करने के बावजूद, भारत के पाकिस्तान में न खेलने और फाइनल के दुबई शिफ्ट होने से PCB को लगभग 7 बिलियन रुपये (लगभग 700 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ. PCB को अपने खर्चों को पूरा करने के लिए 3-6 बिलियन रुपये का ओवरड्राफ्ट लेना पड़ा.

एशिया कप 2025 पर क्यों है संकट?

एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में सितंबर में होने वाला था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच पाहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव ने इसकी संभावनाओं को धूमिल कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को सूचित किया है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा, क्योंकि ACC का नेतृत्व पाकिस्तान के गृह मंत्री और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी कर रहे हैं. BCCI ने यह भी कहा कि वह ढाका में 24 जुलाई को होने वाली ACC की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा, जिसका मकसद एशिया कप की तैयारियों को अंतिम रूप देना था.

PCB के लिए कितना बड़ा नुकसान?

PCB ने इस वित्तीय वर्ष में अपनी आय का अनुमान 8.8 बिलियन रुपये लगाया है, जिसमें से 7.7 बिलियन रुपये ICC और 1.16 बिलियन रुपये एशिया कप से आने की उम्मीद है. भारत के बिना एशिया कप का आयोजन लगभग असंभव है, क्योंकि भारत-पाकिस्तान मैच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण हैं. इन मैचों से होने वाली आय, प्रायोजकों और प्रसारण अधिकारों पर निर्भर करती है. 

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने 2024-2032 के लिए 170 मिलियन डॉलर (लगभग 1400 करोड़ रुपये) में एशिया कप के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं, जिसमें से प्रत्येक ACC सदस्य देश को 15% हिस्सा मिलता है. अगर भारत हटता है, तो यह सौदा रद्द या संशोधित हो सकता है, जिससे PCB को अनुमानित 165-220 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.