भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में छा गए हैं. बर्मिंघम में इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बड़ा बदलाव आया है. फायदा शुभमन गिल को मिला है. आईसीसी द्वारा जारी नई टेस्ट रैंकिग में टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में और बदलाव हुआ है, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल 15 स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. एजबेस्टन में इंग्लैंड पर जीत में अहम योगदान देने के बाद अब वे कुल मिलाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं.
गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए 269 और 161 रन की शानदार पारी खेली और बल्लेबाज अब ब्रूक से केवल 79 रेटिंग अंक पीछे हैं. टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में उनसे आगे केवल रूट (दूसरे), केन विलियमसन (तीसरे), यशस्वी जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) हैं.
जेमी स्मिथ ने भी लगाई छलांग
इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी लाभ हुआ है और उन्होंने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 184 और 88 रन की पारी खेलने के बाद वे टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 16 स्थान के सुधार के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर भी बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की पारी खेलने के बाद इसी सूची में 34 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
जो रूट से छीना नंबर वन का ताज
मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी 626/5 पर घोषित की, जब उनके पास ब्रायन लारा के सर्वोच्च टेस्ट स्कोर के रिकार्ड को तोड़ने का मौका था. आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम अपडेट के बाद जो रूट ने दुनिया में नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज का अपना खिताब खो दिया है, जबकि इंग्लैंड टीम के उनके साथी हैरी ब्रुक ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है .
ब्रूक बर्मिंघम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 158 रन की शानदार पारी के बाद शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जबकि रूट नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और अपने जूनियर साथी से लगभग 18 रेटिंग अंक पीछे हैं.