menu-icon
India Daily
share--v1

ICC Men’s T20I Cricketer: 360 डिग्री पर घूमकर एक और साल सूर्यकुमार यादव के नाम, लगातार दूसरी बार अपने नाम की ये उपलब्धि

ICC Men’s T20I Cricketer: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरी बार ICC का सर्वश्रेष्ठ T20 क्रिकेटर चुना गया! वे लगातार दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं. 

auth-image
Antriksh Singh
Suryakumar Yadav

ICC Men’s T20I Cricketer: 2023 में सूर्यकुमार ने फिर से टी20 क्रिकेट में खास कमाल करके दिखाया है. स्काई ने आईसीसी का पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. लगातार दूसरी बार उन्हें ये खास पुरस्कार मिला है. उन्होंने बीते साल 17 मैचों में 48.86 की औसत और 155.95 की स्ट्राइक रेट से शानदार 733 रन बनाए.

सूर्यकुमार शानदार

उन्होंने चार अर्धशतक और दो शतक भी जड़े, जिसमें से एक शतक मात्र 56 गेंदों में बनाया था!

इस साल उन्हें कप्तानी भी मिली, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही अंतिम मैच में शतक जड़कर उन्होंने कमाल कर दिया.

ताबड़तोड़ शतक के लिए मशहूर

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत का दूसरा सबसे तेज T20 शतक भी बनाया, मात्र 45 गेंदों में शतक जड़कर! रोहित शर्मा ने इससे पहले 2017 में इसी विरोधी के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक लगाया था. यादव की पारी इसके बाद आती है.

इतना ही नहीं,  2023 में उन्होंने अपना चौथा T20 शतक भी बनाया, जिसके साथ वह रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के बराबर खड़े हो गए.

ICC T20I टीम ऑफ द ईयर का कप्तान

अब तक के T20 करियर में उन्होंने 60 मैचों में 45.55 की औसत और 171.55 की स्ट्राइक रेट से 2,141 रन बनाए हैं.

इसके अलावा, उन्हें कल ही घोषित ICC T20I टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया है!

उनके साथ इस टीम में भारत के 3 और खिलाड़ी शामिल हैं - यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

2023 के लिए ICC T20I टीम ऑफ द ईयर नीचे दी गई है-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, फिल साल्ट, निकोलस पूरन, मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा, अर्शदीप सिंह