इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज जीतने के लिए किया 'गंदा काम', जानें भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 'जेंटलमैन गेम' को कैसे किया बदनाम?

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज हाल ही में समाप्त हुई है. ऐसे में इस सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई पिचों की आईसीसी ने रेटिंग जारी की है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त किया. इस सीरीज में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही दबदबा देखने को मिला. टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले को 6 रनों से अपने नाम किया और इसी के साथ उन्होंने सीरीज को 2-2 से बराबर किया.

हालांकि, अब इस सीरीज के दौरान इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. ऐसे में अब पता चला है कि इंग्लैंड ने भारत को हराने के लिए बड़ी चाल चली थी लेकिन भारत इसके बाद भी सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पांचों पिचों की रेटिंग जारी की है, जिसने इसका खुलासा किया है.

ICC ने जारी की पिच की रेटिंग

दरअसल, सीरीज की समाप्ति के बाद अब आईसीसी ने पिचों की रेटिंग जारी की है. ऐसे में आईसीसी ने सिर्फ हेडिंग्ले की पिच को बहुत अच्छी पिच बताया है. इसके अलावा बाकी मैचों के लिए बनी पिच को संतोषजनक यानी ठीकठाक बताया है. बता दें कि बाकी के मैचों में पिच ने दोहरा बर्ताव किया और कभी गेंदबाजी, तो कभी बल्लेबाजी के अनुकूल रही.

हालांकि, आईसीसी ने पांचों मुकाबले के लिए ऑउटफील्ड को बेहतरीन बताया है. बता दें कि लीड्स में बल्लेबाजी आसान रही थी और इंग्लैंड ने 370 से अधिक रनों के लक्ष्य को हासिल किया था और इस मुकाबले की पिच को आईसीसी ने सबसे बेहतर बताया है. 

2-2 से ड्रॉ रही सीरीज

अगर सीरीज की बात करें तो यह श्रृंखला 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी. इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की, तो वहीं भारत ने दूसरे मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए मैच को अपने नाम किया. इसके अलावा तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीता और 2-1 की बढ़त बनाई. दोनों टीमों के बीच खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि पांचवें मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.