Gautam Gambhir-Ajit Agarkar Controversy: इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर श्रेयस अय्यर ने लगातार रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके बावजूद, उनके टीम में बने रहने को लेकर चयन बैठक में गरमागरम बहस हुई. बता दें कि गौतम गंभीर के भारत का हेड कोच बनने के बाद से ही लागतार टीम में अनबन की खबरें सामने आ रही हैं.
ऐसे में अब एक और विवाद सामने आया है, जहां पर भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई. इसके अलावा केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भी दोनों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई है.
खबरों के मुताबिक, गौतम गंभीर टीम में बाएं-दाएं हाथ के संयोजन (लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन) को प्राथमिकता देना चाहते हैं. इसी कारण श्रेयस अय्यर की जगह को लेकर सवाल उठे. हालांकि, श्रेयस ने इंग्लैंड सीरीज में 3 मैचों में 181 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. इसके बावजूद गंभीर और अगरकर के बीच उनकी जगह को लेकर मतभेद सामने आए.
इसके अलावा, विकेटकीपर की भूमिका को लेकर भी गंभीर और अगरकर के बीच असहमति देखी गई. अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते समय कहा था कि ऋषभ पंत टीम के पहले-choice विकेटकीपर हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पंत को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया. वहीं, केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाते रहे.
इस पूरे मामले पर गौतम गंभीर ने कहा, "पंत हमारी टीम का हिस्सा हैं और उन्हें भविष्य में मौका मिलेगा. लेकिन इस समय केएल राहुल हमारी पहली पसंद के विकेटकीपर हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए दोनों को एक साथ खिलाना संभव नहीं है. पंत को जब भी मौका मिलेगा, उन्हें तैयार रहना होगा."