menu-icon
India Daily

कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा, जिन्होंने रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर मचा दिया तहलका

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने पहले मैच में सेंचुरी जड़ी थी. दर्शकों को उनसे आज भी कई उम्मीदें थी, लेकिन उत्तराखंड के युवा तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने सटीक लाइन लेंथ से उनको गोल्डन डक पर आउट कर दिया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
कौन हैं देवेंद्र सिंह बोरा, जिन्होंने रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट कर मचा दिया तहलका
Courtesy: @marmat_poo42628 X Account

जयपुर: विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज ताबड़तोड़ रहा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लोगों की खास नजरें थी. लोगों  की उम्मीदों पर खड़े उतरते हुए रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 155 रनों की शानदार पारी खेली थी.

आज भी उत्तराखंड के खिलाफ दर्शक सुबह से इस मैच का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया. रोहित को उत्तराखंड के बॉलर ने गोल्डन डक पर आउट कर दिया. रोहित शर्मा के आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया.

पहली ही गेंद पर कर दिया कारनामा

उत्तराखंड के तेज गेंदबाज देवेंद्र सिंह बोरा ने पहली ही गेंद पर वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। लोग हर जगह यह जानने को उत्सुक हैं की यह कारनामा करने वाला बॉलर हैं कौन. दरअसल देवेंद्र राइट आर्म मीडियम पेसर हैं. उत्तराखंड के लिए उन्होंने पिछले साल अपना लिस्ट A डेब्यू किया था.

देवेंद्र अपने करियर का तीसरा लिस्ट A मैच खेलने मैदान पर उतरे थे और उन्होंने अपने पहले ही ओवर वो कर दिखाया जो कई अंतराष्ट्रीय गेंदबाज़ भी नहीं कर पता. मौजूदा दौर के सबसे सफल और अनुभवी वनडे बल्लेबाज़ों में से एक को आउट करना किसी भी युवा गेंदबाज़ के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे सकता है.

पांचवां विकेट बने रोहित

बोरा ने सटीक लाइन और लेंथ पर गेंद डाली, जिसे खेलने की कोशिश में रोहित शर्मा ने जगमोहन नागरकोटी को कैच थमा दिया. 25 साल के इस तेज गेंदबाज के लिए ये विकेट किसी सपने के सच होने जैसा रहा. रोहित शर्मा 50 ओवर के क्रिकेट में उनका पांचवां विकेट बने.

इससे पहले भी बोरा ने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा था.हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट लेकर सिर्फ 44 रन खर्च किए थे. यह उनके करियर का सबसे बड़ा पल माना जा रहा है. इस युवा गेंदबाज ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. इस विकेट के बाद कई लोगों की नजरें इस गेंदबाज़ पर बनी रहेगी.