'गॉड मोड' में लौटे विराट, बेवन का तोड़ा डाला रिकॉर्ड
Gyanendra Sharma
2025/12/26 16:40:46 IST
कोहली ने खेली तूफानी पारी
विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में दिल्ली की ओर से 77 रनों की शानदार पारी खेली.
Credit: Social Mediaबड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
इस पारी के साथ ही किंग कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Credit: Social Mediaमाइकल बेवन को पीछे छोड़ा
कोहली ने 50 ओवर क्रिकेट में सबसे लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड में से एक को तोड़ते हुए दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया है.
Credit: Social Mediaसबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज
कोहली लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: Social Mediaकोहली की औसत 57.87 की
विराट कोहली की औसत 57.87 का है, जबकि माइकल बेवन की औसत 57.86 का था.
Credit: Social Media'गॉड मोड' में विराट
विराट कोहली 'गॉड मोड' में प्रवेश कर चुके हैं. इन छह मैचों में कोहली ने 146.00 के असाधारण औसत से 584 रन बनाए हैं.
Credit: Social Media