'गॉड मोड' में लौटे विराट, बेवन का तोड़ा डाला रिकॉर्ड


Gyanendra Sharma
2025/12/26 16:40:46 IST

कोहली ने खेली तूफानी पारी

    विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में दिल्ली की ओर से 77 रनों की शानदार पारी खेली.

Credit: Social Media

बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया

    इस पारी के साथ ही किंग कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Credit: Social Media

माइकल बेवन को पीछे छोड़ा

    कोहली ने 50 ओवर क्रिकेट में सबसे लंबे समय से चले आ रहे विश्व रिकॉर्ड में से एक को तोड़ते हुए दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया है.

Credit: Social Media

सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज

    कोहली लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक औसत वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Credit: Social Media

कोहली की औसत 57.87 की

    विराट कोहली की औसत 57.87 का है, जबकि माइकल बेवन की औसत 57.86 का था.

Credit: Social Media

'गॉड मोड' में विराट

    विराट कोहली 'गॉड मोड' में प्रवेश कर चुके हैं. इन छह मैचों में कोहली ने 146.00 के असाधारण औसत से 584 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media
More Stories