28वां जन्मदिन मना रहे हैं गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, डबल ओलंपिक मेडलिस्ट को देशभर से मिल रहा प्यार, जानें करियर से जुड़ी कुछ अहम बातें

भारत का गौरव बढ़ाने वाले और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज, 24 दिसंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. नीरज का नाम भारत के उन दिग्गज एथलेटिक्स में शुमार हो चुका है, जिसने अपने प्रदर्शन से भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है.

@CricCrazyJohns X account
Meenu Singh

नई दिल्ली: भारत का गौरव बढ़ाने वाले और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज, 24 दिसंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. नीरज का नाम भारत के उन दिग्गज एथलेटिक्स में शुमार हो चुका है, जिसने अपने प्रदर्शन से भारत का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है. हरियाणा के खांद्रा में जन्मे नीरज ने भारतीय एथलेटिक्स में एक दिग्गज का दर्जा हासिल किया है. 

उन्होंने साल 2020 में भारत को भाला फेंक में गोल्ड मेडल जिताया था. इस कारनामें के बाद उन्होंने अनगिनत युवा एथलीटों को प्रेरित किया. उनकी सफलता ने भारत में ट्रैक एंड फील्ड खेलों को अभूतपूर्व प्रसिद्धि दिलाई है। बता दे नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे. 

टोक्यो ओलंपिक 2020 भारत को दिया गोल्ड मेडल

24 दिसंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे नीरज चोपड़ा ने भारत को कई मौके पर गौर्वांवित होने का मौका दिया है. उन्होंने भारत को 2020 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीताया. इसके बाद भी नीरज ने कई मौके पर भारत का सर गर्व से उठाया है.

बता दें अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. बता दें नीरज डबल वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट और 4 बार डायमंड लीग में मेडलिस्ट रह चुके हैं. 

पद्मश्री से सम्मानित हैं निरज चोपड़ा

बता दें नीरज चोपड़ा को उनके इस ऐतिहासिक कारनामें के बाद भारत सरकार द्वारा साल 2022 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति भवन में एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया था. चोपड़ा ने 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.

प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे निरज चोपड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की. बता दें चोपड़ा ने इसी साल की शुरुआत में पूर्व टेनिस खिलाड़ी मोर से निजी समारोह में शादी की थी. फिलहाल वह खेल से छुट्टी पर हैं. 

मोदी ने अपने 'X' पर नीरज चोपड़ा से मुलाकात के बारे में लिखा कि, 'आज सुबह लोक कल्याण मार्ग स्थित 7 नंबर पर नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर से मुलाकात की। हमने खेल समेत कई मुद्दों पर अच्छी बातचीत की.'