menu-icon
India Daily
share--v1

French Open Finals 2024: सात्विक-चिराग का धमाका, 36 मिनट में चीनी ताइपे जोड़ी को किया ध्वस्त

French Open Finals 2024: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम कर लिया है. 36 मिनट के मैच में दोनों ने चीनी ताइपे के ली झे और ह्युई-यांग पो ह्वान को हराया.

auth-image
India Daily Live
French Open Finals 2024

French Open Finals 2024: भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने रविवार 10 मार्च को पोर्टे डे ला चैपल एरेना में चीनी ताइपे के ली झे और ह्युई-यांग पो ह्वान को हराकर अपना दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब जीता. भारतीय जोड़ी ने 36 मिनट में मैच खत्म कर दिया. सात्विक और चिराग ने खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हराया.

यह 2024 में भारतीयों द्वारा जीता गया पहला खिताब है. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का  सातवां विश्व टूर खिताब है. इससे पहले वे इस साल दो स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचे थे. भारतीय जोड़ी ने 2022 में फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीता था.

 

एकतरफा रहा पहला सेट

दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने मैच में अपना डॉमिनेंश दिखाया. पहले सेट में कुछ टक्कर दिखा लेकिन इसके बाद जब दोनों ने लय पकड़ा तो मैच एकतरफा हो गया. पहला सेट 21-11 से जीता. हालाँकि, दूसरे सेट में कहानी बदल गई क्योंकि यांग-ली ने जोरदार वापसी की. जर्मन ओपन चैंपियन हाफ टाइम तक 11-9 से आगे थे और इसे 13-11 तक बढ़ा दिया. सात्विक-चिराग ने वापसी की और आखिर में सेट को 21-17 से अपने नाम कर लिया. 

सेमीफाइनल मैच 40 मिनट में जीता था

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के सियो सेउंग जेई-कांग मिन हुएक को लगातार गेम में 21-13, 21-16 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था. सेमीफाइनल मुकाबला 40 मिनट चला.