menu-icon
India Daily

पूर्व आर्सेनल मिडफील्डर थॉमस पार्टे पर 5 बार रेप और एक बार यौन उत्पीड़न के आरोप तय, फुटबॉल जगत में मची सनसनी

 चार दिन पहले नॉर्थ लंदन क्लब आर्सेनल छोड़ चुके पार्टे इस मामले में 5 अगस्त को मध्य लंदन की अदालत में पेश होंगे. इस मामले ने फुटबॉल जगत में हलचल मचा दी है और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Thomas Partey

पूर्व आर्सेनल फुटबॉलर थॉमस पार्टे पर तीन महिलाओं ने 5 बार बलात्कार और एक बार यौन उत्पीड़न करने के आरोप तय हुए हैं. शुक्रवार को यूके पुलिस ने यह जानकारी दी. 32 वर्षीय घाना के इस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर 2021 से 2022 के बीच तीन महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर ये आरोप तय किए गए हैं. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई फरवरी 2022 में पहली शिकायत के बाद शुरू हुई जांच के परिणामस्वरूप हुई है.

क्या बोली पुलिस

पुलिस के अनुसार, बलात्कार के आरोप दो महिलाओं से संबंधित हैं, जबकि यौन उत्पीड़न की शिकायत तीसरी महिला से जुड़ी है. जांच का नेतृत्व कर रहे डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट एंडी फरफी ने कहा, "हमारी प्राथमिकता उन महिलाओं को समर्थन देना है जिन्होंने शिकायत की है." उन्होंने आगे अपील की कि इस मामले से प्रभावित कोई भी व्यक्ति या जानकारी रखने वाला पुलिस से संपर्क करे.

आरोप तय होने पर थॉमस पार्टे ने दी प्रतिक्रिया

थॉमस पार्टे के वकीलों ने बयान जारी कर कहा कि वह सभी आरोपों से इनकार करते हैं. उनकी वकील जेनी विल्टशायर ने कहा, "उनके खिलाफ सभी आरोपों को वह खारिज करते हैं. उन्होंने तीन साल की पुलिस और CPS जांच में पूरा सहयोग किया है." उन्होंने आगे कहा, "वह अब अपने नाम को पूरी तरह से साफ करने के अवसर का स्वागत करते हैं. चल रहे कानूनी कार्यवाही के कारण, मेरे मुवक्कल अभी और टिप्पणी नहीं कर सकते."

कोर्ट में होगी सुनवाई

 चार दिन पहले नॉर्थ लंदन क्लब आर्सेनल छोड़ चुके पार्टे इस मामले में 5 अगस्त को मध्य लंदन की अदालत में पेश होंगे. इस मामले ने फुटबॉल जगत में हलचल मचा दी है, और प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

सम्बंधित खबर