menu-icon
India Daily

टीम इंडिया से निकाले जाने का डर, दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलेंगे विराट कोहली और पंत

डीडीसीए सचिव ने पुष्टि की कि कोहली और ऋषभ पंत दोनों को रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो राउंड के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा, विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
kohli pant
Courtesy: Social Media

टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली का फॉर्म डोला हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से रन नहीं आए तो अब टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कई दिग्गजों ने यह भी कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को रणजी में खेलना चाहिए. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने मंगलवार को विराट कोहली से कहा कि वह मुंबई के क्रिकेटरों के नक्शेकदम पर चलते हुए टीम के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखें. गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया, हालांकि उन्होंने 23 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर के खिलाफ टीम के घरेलू मैच में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.

डीडीसीए सचिव ने पुष्टि की कि कोहली और ऋषभ पंत दोनों को रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो राउंड के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा, विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में हैं. रणजी ट्रॉफी कैंप चल रहा है. विराट को मुंबई के क्रिकेटरों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जब भी वह उपलब्ध हो, घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलना चाहिए. 

कम से कम एक में खेलना चाहिए

अशोक ने कहा कि कोहली और पंत को चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों में व्यस्त होने से पहले शेष दो मैचों में से कम से कम एक में खेलना चाहिए. भारतीय सितारों द्वारा घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं दिए जाने पर हंगामा हो रहा है. उन्होंने कहा कि इन दोनों के किसी भी मैच में खेलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए. मुझे लगता है कि विराट और ऋषभ को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करेंगे.

कोहली और पंत उपलब्ध होने चाहिए

पूर्व भारतीय कप्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा. उन्होंने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में शतक बनाया, लेकिन बाकी की पारियों में सिर्फ़ 90 रन ही बना पाए. पंत का भी यही हश्र हुआ. भारत के लिए गेम-चेंजर माने जाने के बावजूद, वे अपने 2020/21 के प्रदर्शन को दोहराने में विफल रहे, हालांकि उन्होंने सिडनी के निर्णायक मैच में लगातार दो अर्धशतक जड़े. डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली का मानना ​​है कि कोहली और पंत फिट हैं और उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. उन्होंने स्वीकार किया कि कार्यभार प्रबंधन निर्णय लेने में बड़ी भूमिका निभाता है.

दिल्ली को अपना अगला मैच 23 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ और फिर 30 जनवरी को घरेलू मैदान पर रेलवे के खिलाफ खेलना है. जेटली का मानना ​​है कि कोहली दिल्ली खेमे में अपनी मौजूदगी से टीम, खासकर युवाओं पर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं.