Viral Kohli Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर कुछ फैंस सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. किसी की आलोचना करना एक बात है लेकिन किसी का व्यक्तिगत अपमान करना और उसकी उपलब्धियों का मजाक उड़ाना दूसरी बात है. हाल ही में कुछ ट्रोल्स ने कोहली को लेकर गलत बातें कहीं और उन्हें टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 प्लेयर कहकर चिढ़ाया.
क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि इमोशन्स से जुड़ा होता है. हर प्लेयर मैदान में अपना 100% देने की कोशिश करता है और दर्शकों की जिम्मेदारी है कि वो गेम इमोशन का भी ख्याल रखें और उसका सम्मान करें. आलोचना करना भी एक बार के लिए ठीक है लेकिन किसी का अपमान करना या उसके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना, बिल्कुल गलत है. यहां देखें वीडियो-
This is really hutrilous behavior.
Some nonsense fans make fun of Virat Kohli's names and tease him as the No.1 Test player. Criticism is ok, but abuse crosses the line. Upholding the spirit of cricket and supporting our players with dignity.#INDvsBAN #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/w0y1TsjTiY— Sanjana Ganesan 🇮🇳 (@iSanjanaGanesan) February 20, 2025Also Read
- IND vs BAN: शुभमन गिल ने दिखाया क्यों हैं ODI के नंबर वन बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक-Video
- IND vs BAN: शमी ने तोड़ा, फिर गिल ने बांग्लादेश को फोड़ा, टीम इंडिया की चैंपियंस वाली जीत
- Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने बिना बल्ला थाना कर दिया ये करानामा, अजहरुद्दीन की कर ली बराबरी
लोगों ने इस पोस्ट पर रिएक्शन दिए हैं जिसमें एक व्यक्ति ने इसे एडिटेड बताया है. तो एक ने कहा है कि जिन लोगों ने ऐसा किया है उन्हें सजा दी जानी चाहिए. इसके अलावा एक व्यक्ति ने रिप्लाई करते हुए कहा है कि यह गलत है. वह एक लिजेंड हैं, शायद वह फॉर्म में नहीं है. वह सम्मान के हकदार हैं.
फैंस का अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का सपोर्ट करना जरूरी है. विराट कोहली न केवल भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, बल्कि उनकी कप्तानी और स्पोर्ट्समैनशिप ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. ऐसे में उन्हें सम्मान देना हर क्रिकेट लवर का फर्ज है.