Asia Cup 2025

ENG vs IND: गंभीर-गिल ने अगर मान ली सुनील गावस्कर की बात तो दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत होगी पक्की

Sunil Gavaskar: पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद अब दूसरे मुकाबले की चर्चा जोरों पर है. इसी कड़ी में सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर को एक अहम सलाह दी है.

Imran Khan claims
Social Media

Sunil Gavaskar: लीड्स में पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब जबकि दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होने वाला है, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को अहम सलाह दी है. गावस्कर का मानना है कि अगर टीम इंडिया उनकी सलाह पर अमल करे, तो दूसरे टेस्ट में जीत की राह आसान हो सकती है.

गावस्कर ने सुझाव दिया है कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दूसरे टेस्ट से बाहर किया जाए. शार्दुल का प्रदर्शन पहले टेस्ट में निराशाजनक रहा. पहली पारी में उन्होंने 6 ओवरों में 38 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. दूसरी पारी में उन्होंने बेन डकेट और हैरी ब्रूक के विकेट जरूर लिए लेकिन वे निरंतरता नहीं दिखा पाए. बल्लेबाजी में भी उनका योगदान न के बराबर रहा. 

कुलदीप यादव पर दांव लगाने की बात

गावस्कर ने बर्मिंघम की पिच को देखते हुए बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की वकालत की है. उन्होंने कहा, "चाहे जसप्रीत बुमराह फिट हों या न हों, कुलदीप यादव को टीम में आना चाहिए. बर्मिंघम की पिच पर रिस्ट स्पिनर को थोड़ी मदद मिल सकती है." 

कुलदीप का इंग्लैंड में रिकॉर्ड

हालांकि, कुलदीप का इंग्लैंड में प्रदर्शन अब तक प्रभावशाली नहीं रहा है. 2018 में लॉर्ड्स टेस्ट में वे बिना विकेट लिए रहे थे. कुलदीप को आमतौर पर तब मौका दिया जाता है, जब पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल हो. ऐसे में गंभीर और गिल को यह फैसला लेना होगा कि कुलदीप को मौका देना है या किसी और गेंदबाज पर भरोसा करना है.

वॉशिंगटन सुंदर को मौका?

गावस्कर ने वॉशिंगटन सुंदर को भी एक विकल्प के रूप में सुझाया. उन्होंने कहा कि अगर दूसरा टेस्ट भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, तो वॉशिंगटन को आजमाया जा सकता है. सुंदर न केवल गेंदबाजी में विविधता ला सकते हैं, बल्कि बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान कर सकते हैं. गावस्कर ने कहा, "वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने से गेंदबाजी में विविधता आएगी और बल्लेबाजी को भी मजबूती मिलेगी."

India Daily