ENG vs IND: श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर शामिल नहीं करने पर भड़के भारत के पूर्व कप्तान, अगरकर को सुनाई खरी-खोटी
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इसको लेकर नाराज दिखाई दिए.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर की कड़ी आलोचना की है.
गांगुली ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल न करने पर नाराजगी जताई है. अय्यर की शानदार फॉर्म के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई. ऐसे में उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए नजरअंदाज करने पर गांगुली बुरी तरह से भड़क गए हैं.
श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर गांगुली नाराज
सौरव गांगुली, जो अब कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं, ने श्रेयस अय्यर को टेस्ट स्क्वाड से बाहर रखने के फैसले पर सवाल उठाए. गांगुली ने कहा कि अय्यर पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें इस सीरीज में मौका मिलना चाहिए था. उन्होंने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, "श्रेयस ने पिछले एक साल में दबाव में रन बनाए, जिम्मेदारी ली और शॉर्ट गेंदों को खेलने में भी सुधार किया. भले ही टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज में आजमाता."
अय्यर का शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद, उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) को हालिया IPL सीजन में फाइनल तक पहुंचाया. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भी अय्यर ने मुंबई के लिए सात पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं. इसके बावजूद, चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए अनदेखा कर दिया. अय्यर ने आखिरी बार 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन बीच सीरीज में उन्हें बाहर कर दिया गया था.
भारत के लिए सुनहरा मौका
गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत की जीत की भविष्यवाणी भी की. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं और जसप्रीत बुमराह फिट रहते हैं, तो भारत इस सीरीज को जीत सकता है. गांगुली ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत का उदाहरण देते हुए कहा, "हमने मेलबर्न में बिना विराट कोहली और रोहित शर्मा के युवा बल्लेबाजी लाइनअप के साथ जीत हासिल की थी. मुझे नहीं लगता कि हम इंग्लैंड में जीत नहीं सकते."
Also Read
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, 30 साल के खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका
- इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद निकोलस पूरन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान
- ENG vs IND: इंग्लैंड ने अपनी टीम में किया बदलाव, 19 साल के इस तेज गेंदबाज को स्क्वाड में किया शामिल