ENG vs IND, Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 2025 से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल पहली बार कप्तानी की कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 25 साल के गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं.
इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर गिल ने खुलासा किया है कि कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उन पर कोई दबाव या उम्मीदें नहीं थोपी हैं. आज, 15 जून 2025 को, यह खुलासा क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ दिनेश कार्तिक के इंटरव्यू में बताया कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने उनसे कई बार बात की है. उन्होंने कहा, "मैंने गौती भाई और अजीत भाई के साथ इस बारे में कई बार चर्चा की है. उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि मैं अपनी नेतृत्व शैली को व्यक्त करूं. उनकी कोई खास उम्मीदें नहीं हैं. वे मुझसे ऐसा करने की अपेक्षा नहीं करते, जो मेरे बस की बात नहीं है."
गिल ने बताया कि कोच और सेलेक्टर ने उन पर कोई दबाव नहीं डाला है, लेकिन एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर उनके पास खुद से कुछ उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा, "उनकी तरफ से कोई दबाव या उम्मीद नहीं है, लेकिन मैं खुद से कुछ अपेक्षाएं रखता हूं. ये अपेक्षाएं मेरी अपनी हैं, न कि उनकी." यह बात साफ करती है कि गंभीर और अगरकर गिल को अपनी क्षमता के अनुसार खेलने की आजादी देना चाहते हैं.
गिल ने अपनी कप्तानी के विजन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि ट्रॉफियां जीतने के अलावा उनका मकसद टीम में एक ऐसा माहौल बनाना है, जहां हर खिलाड़ी सुरक्षित और खुश महसूस करे. उन्होंने कहा, "ट्रॉफियां और खिताब जीतना जरूरी है, लेकिन मेरा सपना यह है कि टीम में ऐसा माहौल बने जहां हर खिलाड़ी को सुरक्षा और खुशी मिले. मैं जानता हूं कि यह आसान नहीं होगा, खासकर जब इतनी प्रतिस्पर्धा और मैच हों, लेकिन अगर मैं यह कर पाया, तो यह मेरी बड़ी उपलब्धि होगी."