ENG vs IND: सीरीज में दिखने लगी हार तो गंभीर करेंगे रोहित के 'तुरुप के इक्के' को टीम में शामिल! इंग्लैंड के लिए बनेगा काल

Kuldeep Yadav: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले आकाश दीप अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Kuldeep Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. टीम के कई खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं, जबकि भारत के लिए सीरीज दांव पर लगी हुई है. ऐसे में भारतीय टीम में रोहित शर्मा के फेवरेट माने जाने वाले कुलदीप यादव की टीम में वापसी हो सकती है. वे चौथे टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और ऐसे में अगर उन्हें श्रृंखला में जीवित रहना है तो चौथे टेस्ट मैच में हार हाल में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में इस मुकाबले से पहले भारत को झटका लगा है और दो गेंदबाज चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इसमें अर्शदीप सिंह और आकाश दीप का नाम शामिल है.

कुलदीप यादव की हो सकती वापसी

मैनचेस्टर में भारत के लिए स्टार स्पिनर कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर कुलदीप को खिलाने पर विचार कर रहे हैं. कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है.

कुलदीप ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें पिच से मदद मिलने की कोई जरूरत नहीं है और वे अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. इसके बाद भी उन्हें पहले तीनों टेस्ट मैच से बाहर रखा गया लेकिन अब उनकी वापसी होती हुई दिखाई दे रही है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि यादव को किस खिलाड़ी की जगह पर टीम में शामिल किया जाता है.

रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के करियर में निभाई थी अहम भूमिका

बता दें कि एक समय पर कुलदीप यादव का करियर अंधेरे में दिखाई दे रहा था क्योंकि उन्हें टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. इसका सबसे बड़ा कारण उनकी खराब फॉर्म थी. ऐसे में रोहित ने उनकी काफी मदद की थी और उसके बाद से कुलदीप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.