ENG vs IND: नायर-जायसवाल हुए फेल तो राहुल-गिल ने बल्ले से दिखाई अपनी ताकत, जानें इंट्रा स्क्वाड मैच में कैसा रहा प्लेयर्स का प्रदर्शन
ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा लिया. इस मुकाबले में केएल राहुल और शुभमन गिल बल्ले के साथ हिट रहे और अर्धशतक लगाया. इसके अलावा गेंद के साथ शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया.

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम बेकेनहम में इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. ऐसे में इस मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ का प्रदर्सन का फीका रहा.
इस चार दिवसीय मैच के पहले दिन कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि करुण नायर और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर पहले दिन के टॉप परफॉर्मर्स की जानकारी साझा की.
शुभमन गिल और केएल राहुल ने जड़े अर्धशतक
नए कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने पहले दिन बल्ले से कमाल दिखाया. दोनों ने अर्धशतक जड़कर भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दी. गिल, जो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम की कमान संभाल रहे हैं ने इस पारी के जरिए इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में अपने इरादे जाहिर किए. गिल का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अब तक खास नहीं रहा है, जहां उन्होंने तीन टेस्ट में सिर्फ 88 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन है.
वहीं, केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 116 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2025 में भी राहुल का बल्ला जमकर बोला था, और अब वे इंग्लैंड की पिचों पर भी उसी लय को दोहराते नजर आ रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर ने गेंद से दिखाया दम
ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और कई विकेट झटककर इंट्रा-स्क्वाड मैच में अपनी छाप छोड़ी. ठाकुर की गेंदबाजी इंग्लैंड की सीम और स्विंग वाली पिचों पर भारत के लिए अहम साबित हो सकती है.
नायर और जायसवाल रहे फ्लॉप
जहां गिल और राहुल ने बल्ले से कमाल किया, वहीं करुण नायर और यशस्वी जायसवाल पहले दिन रन बनाने में नाकाम रहे. नायर, जो टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोशिश में हैं, इस मौके को भुना नहीं सके. दूसरी ओर, युवा बल्लेबाज जायसवाल भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में संघर्ष करते नजर आए. दोनों बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज से पहले अपनी कमियों को सुधारने के लिए और मेहनत करनी होगी.
Also Read
- WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर ICC ने ठुकराई रोहित शर्मा और पैट कमिंस की सलाह! फाइनल को लेकर सुनाया अपना फैसला
- WTC Final 2025: बवुमा और मार्क्रम की जोड़ी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, दुनिया का कोई भी बल्लेबाज अब तक नहीं कर सका ये कारनामा
- WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसलने लगी ट्रॉफी तो मैथ्यू हेडन के गुस्से का 'पारा हुआ हाई' कप्तान पैट कमिंस पर उठाए सवाल