ENG vs IND: भारतीय टीम में गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी को किया गया शामिल, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा पहला टेस्ट मैच!

ENG vs IND, Harshit Rana: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था. हालांकि, अब टीम में हार्षित राणा को भी शामिल कर लिया गया है.

Imran Khan claims
Social Media

ENG vs IND, Harshit Rana: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भारतीय टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में रुकने का मौका मिला है. रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है.

हर्षित राणा इस समय इंग्लैंड में इंडिया ‘ए’ टीम के साथ थे, जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच और बेकेनहम में टेस्ट टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेला. सूत्रों ने पुष्टि की है कि हर्षित अब मुख्य टेस्ट टीम के साथ रुकेंगे. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें आधिकारिक तौर पर टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा या नहीं. 

इंडिया ए के खिलाड़ी लौटेंगे भारत

इंडिया ‘ए’ के बाकी खिलाड़ी, जो मुख्य टेस्ट टीम में नहीं हैं या जिन्हें काउंटी क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला, मंगलवार को भारत वापस लौट सकते हैं. हर्षित ने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच में 1/99 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी की और 16 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था टेस्ट डेब्यू

दिल्ली के इस 23 साल के तेज गेंदबाज ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन सभी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत 50.75 रहा. ऐसे में अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अरशदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को प्राथमिकता दी थी. लेकिन अब हर्षित को गौतम गंभीर के समर्थन से टीम में जगह मिलने की संभावना है.

हर्षित का शानदार फर्स्ट-क्लास रिकॉर्ड

हर्षित राना ने 13 फर्स्ट-क्लास मैचों में 27.79 की औसत से 48 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उन्होंने 32.80 की औसत से रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमता ने कोच गौतम गंभीर का ध्यान खींचा है, जो उन्हें भारतीय टीम का भविष्य मानते हैं.

India Daily