इंग्लैंड के खिलाफ हार के कगार पर खड़ी थी टीम इंडिया फिर यशस्वी जायसवाल ने की शर्मनाक हरकत, फैंस बोले- 'अगर रोहित कप्तान होते तो...'

Yashasvi Jaiswal: हेडिंग्ले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले के दौरान यशस्वी जायसवाल डांस करते हुए नजर आए और इसी वजह से उनके ऊपर फैंस का गुस्सा टूट पड़ा.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Yashasvi Jaiswal: हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने भारतीय प्रशंसकों को निराश किया, लेकिन सबसे ज्यादा आलोचना का सामना युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को करना पड़ रहा है. जायसवाल ने न केवल फील्डिंग में कई कैच छोड़े, बल्कि एक वायरल वीडियो में उनकी हरकत ने प्रशंसकों का गुस्सा और बढ़ा दिया. इस वीडियो में वे कैच छोड़ने के तुरंत बाद नाचते और हंसते नजर आए.

भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की बदौलत अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन फील्डिंग में उनकी गलतियों ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया. इंग्लैंड ने 371 रनों के मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया, जो टेस्ट इतिहास में उनकी दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज थी. 

यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग ने डुबोई नैय्या

यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर छह से ज्यादा कैच छोड़े. पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर उन्होंने तीन कैच टपकाए, जबकि दूसरी पारी में बेन डकेट का कैच छोड़ना बेहद महंगा पड़ा. इस गलती के बाद डकेट ने न केवल शतक पूरा किया, बल्कि 149 रन बनाकर भारत की हार की स्क्रिप्ट लिख दी.

वायरल वीडियो ने बढ़ाया विवाद

मैच के पांचवें दिन, जब भारत हार के कगार पर था, यशस्वी ने बेन डकेट का एक और कैच छोड़ा. इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यशस्वी हंसते और नाचते दिख रहे थे. यह वीडियो देखकर प्रशंसक भड़क गए. उनका कहना था कि जब पूरी टीम हार के दबाव में थी, तब यशस्वी का ऐसा व्यवहार शर्मनाक है. कई फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, "अगर रोहित शर्मा कप्तान होते, तो ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं होती."